प्राकृतिक रूप से पाएं कमर दर्द से छुटकारा

0
1163
peeth dard ka ilaj back pain treatment

कमर दर्द इन दिनों हर दूसरे इंसान की समस्या है। इसकी वजह से रोज़मर्रा के कामकाज में भी परेशानी होती है। ‘हर्ब्स’ के लेखक एच.के.बाखरू ने ऐसे चार हर्ब्स के बारे में बताया है जो लोअर बैक पेन यानी कमर के निचले हिस्से के दर्द में राहत पहुंचाते हैं।

■   कमर दर्द दूर करने के 5 आसान घरेलू उपाय

इंडियन ऐलो

इस पौधे की पत्तियों में औषधीय गुण होते हैं। हर रोज़ इसके एक पत्ते का पल्प खाएं या फिर उससे कमर की मालिश करें। आपको कमर दर्द में आराम होगा।

alovera

पान के पत्ते

पान के पत्ते के जूस को रिफाइंड कोकोनट ऑयल या फिर किसी भी ब्लैंड ऑयल में मिलाएं। इसे लगाने से कमर दर्द से तुरंत राहत मिलता है।

पान के पत्ते के फायदे betel leaf benefits in hindi

■   पान के पत्ते का ऐसे कर लिया उपयोग तो हमेशा के लिए अस्थमा और श्वास के रोग मिट जाएँगे

लेमनग्रास

लेमनग्रास ऑयल को उससे दुगनी मात्रा में कोकोनट ऑयल के साथ मिलाएं और फिर उससे कमर की मालिश करें। ये बहुत अच्छा असर करता है।

Lemongrass-Tea

लहसुन

30 मिनट के लिए अपनी कमर पर लहसुन का पेस्ट लगाएं और फिर उसे गर्म पानी से धो लें। या फिर सुबह खाली पेट लहसुन की 3-4 कलियां खाएं। इसके अलावा आप लहसुन का तेल बनाकर इससे कमर पर मालिश भी कर सकते हैं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।

lahsun ke fayde garlic benefits in hindi

■   खाली पेट लहसुन खाने से शरीर के साथ जो हुआ, जानकर हैरान हो जाएंगे 

Leave a Reply