ये है संजीवनी काढ़ा – अगर किडनी फेल हो चुकी है? तो आपकी किडनी को नया जीवन दे सकता है

6
14488

हमारे शरीर के हानिकारक पदार्थो को शरीर से छानकर बाहर निकलने का काम किडनी का ही होता है! किडनी हमारे शरीर के लिए रक्त शोधक का काम करती है, हम जो कुछ भी खाते है उसमे से विषैले तत्वों और नुकसान पहुचने वाले पदार्थो को यूरिनरी सिस्टम (मूत्राशय) के जरिये बाहर निकाल देती है जिससे की शरीर ठीक तरीके से काम कर सके और जहरीले तत्व कोई हानि नहीं पंहुचा सके!

■   यूरिन इन्फेक्शन की बीमारी में क्या खाएं क्या ना खाएं – Urine Infection Diet Chart In Hindi

शरीर में किडनी का मुख्य कार्य खून का शुद्धीकरण करना है। जब बीमारी के कारण दोनों किडनी अपना सामान्य कार्य नहीं कर सके, तो किडनी की कार्यक्षमता कम हो जाती है, जिसे हम किडनी फे

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

डाक्टर प्रयाग डाभी – आज किडनी फेल्योर के चमत्कार के बारे मे बताता हूँ । मैने किडनी के विषय में पहले 1 लेख लिखा था जिसके परिणाम स्वरुप मुझे 2-3 लोगो ने कॉल  करके बताया कि उनकी किडनी ठीक हो गई है. डॉक्टर्स ने बताया था के उनकी किडनी सिकुड़ चुकी है और अभी डायलिसिस के लिए तैयार रहें. तो उन्होंने ये बताया हुआ प्रयोग किया और कुछ ही दिनों में उनकी रिपोर्ट आई के उनकी किडनी सही हो गयी है और अभी उनको डायलिसिस की ज़रूरत नहीं है. वही प्रयोग आज मैं आपके  साथ शेयर करना चाहता हूँ, जिस से के अनेक लोगों तक ये प्रयोग पहुंचे और अनेक जन इसका लाभ उठा सकें. आइये जाने इस प्रयोग के बारे में-

■   किसी अमृत से कम नहीं गौमूत्र, बड़े से बड़े रोग को करे दूर, 108 से अधिक रोगों में है लाभदायक

प्रयोग इस प्रकार है :

किडनी फेल्यर में गौमूत्र का कमाल :

गौमूत्र अर्क सुबह शाम 20 – 20 मि.ली. खाली पेट लेना है. और इसके बाद 30 मिनिट तक कुछ भी खाना नहीं है.

इसके साथ में ये नीचे बताया हुआ काढ़ा भी पीना है.

काढ़े के लिए आवश्यक सामग्री :

गिलोय
गोखरु
ऐरंड मूल
वरुण छाल
पुनँनवा
ईन्दजौ

उपर बताई गयी चीजें आपको किसी अच्छे पंसारी से साफ़ सुथरी कंडीशन में लेनी हैं. बाद में इन औषधियों को समान मात्रा में लेकर थोडा कूटकर 20 ग्राम की मात्रा में ले आैर 2 ग्लास पानी मे उबाले जब 1 ग्लास पानी बचे तब इसको छानकर पी लें।

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

ये  प्रयोग भी सुबह शाम करना है. गौमूत्र लेने के आधे घंटे बाद ये काढ़ा पियें और इसके भी आधे घंटे तक कुछ भी खाना पीना नहीं है।

इन प्रयोग से जिनको पथरी, किडनी सिकुडना, डायालिसिस, किडनी फेल्योर जैसे रोग हैं उनसे आप बच जायेगे।

■   पथरी को तुरंत गला कर बाहर निकालने के लिए खाए यह चीज

 

6 COMMENTS

  1. kada banane k liye jo samgri chahiye vo kahi available nhi hai, giloy k alawa kisi ko nhi pta ye kya hai… can you please let me know how to get these things

Leave a Reply