खून साफ करने और शरीर में भरी-पड़ी गंदगी बाहर निकालने का रामबाण घरेलु उपाय

3
16524

खून साफ करने के उपाय और नुस्खे इन हिंदी | खून साफ करने का आयुर्वेदिक उपाय और देसी नुस्खे इन हिंदी

रक्त या खून शरीर के करोड़ों सेल्स को ऑक्सीजन मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व पहुँचाने का काम करता है और यही सेल्स हमारे स्वस्थ शरीर का निर्माण करते हैं। हमारे गलत खानपान से अधिक अम्लीय पदार्थ और नमक के सेवन से ये धीरे धीरे दूषित होता रहता है शरीर से विजातीय पदार्थ जैसे मल मूत्र आदि अगर सही से ना निकले तो भी ये गंदगी शरीर के रक्त में घुल जाती है। जिस कारण से अनेक रोग उत्पन्न हो जाते हैं जिनमे चर्म रोग विशेष हैं इसलिए स्वस्थ और सुन्दर शरीर की कामना रखने वालों को अपने रक्त की शुद्धि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। खून को प्राकृतिक तरीके से साफ़ करने और शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकालने के लिए इन आहारो को अपने भोजन में ज़रूर शामिल करें।

आइये जाने खून साफ करने का सिरप, खून साफ करने के लिए आयुर्वेदिक दवाई, खून साफ होने के लिए क्या खाएं, खून साफ करने की आयुर्वेदिक दवा, खून साफ कैसे करे, खून पतला होने के उपाय, ब्लड को पतला करने का उपाय, पतंजलि रक्त शोधक।
■  इसे पीते ही बवासीर (piles) जड़ से ख़त्म हो जाएगी..!!

रक्त या खून साफ करने के प्राकृतिक तरीके

Khoon Saaf Karne Ke Prakratik (Natural) Tarike In Hindi

Khoon Saaf Karne Ke Gharelu Upay Aur Nuskhe In Hindi

# आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच पिसा हुआ आंवला मिला कर गर्म पानी से फंकी लेने से खून साफ़ होता है।
नीम की पाकी हुयी दस निम्बोली नित्य चूसने से रक्तविकार ठीक हो जाता है।

# आंवला रक्त में बढ़ी हुई गर्मी को कम करता है रक्त में जमा मल विष को दूर कर रक्त शुद्ध करता है मांस में गर्मी बढ़ा कर मांस के मल को जलाता है। पेशी कोषों को शुध्द करता है। आंवला हर प्रकार शरीर की हर चीज़ की सफाई करता है। चर्म रोगों में लाभदायक है यह विटामिन सी का भण्डार है और नया रक्त बनाता है और शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है।

# गाजर नारंगी अमरुद गन्ना बेर परवल पालक सेम यह खून शुध्द करती है इन चीजों को अपने भोजन में ज़रूर शामिल करें।

# लाल टमाटर का रस सुबह शाम एक एक गिलास पीने से खून साफ़ होता है चर्म पर होने वाली छोटी छोटी फुंसियां खुजली त्वचा का रूखापन सूखापन तथा लाल चकते दूर हो जाते हैं।

# 60 ग्राम करेले का रस एक कप पानी में मिलाकर नित्य कुछ दिन तक सेवन करने से शरीर का दूषित खून साफ़ हो जाता है।

# नीम्बू रक्त को शुद्ध करता है नीम्बू को फीके गरम पानी में दिन में तीन बार पीना चाहिए। पानी, चाय की तरह गर्म होना चाहिए।

# बेल का चूर्ण और देशी बूरा सामन मात्रा में मिला कर पानी से फँकी ले खून साफ़ हो जायेगा।

# 25 ग्राम मुनक्के रात को पानी में भिगों दें इन्हे प्रात: पीसकर एक कप पानी में घोलकर प्रतिदिन पीते रहने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और खून साफ़ होता है।

# कच्चे दूध की लस्सी पीने से रक्त शुद्ध रहता है चार दिन दूध में शहद डालकर पीएँ।

■  घुटनो का दर्द कैसा भी हो इसे दूर करे केवल सात दिनों में …

दोस्तों रक्त शुद्ध करने के घरेलू उपाय, खून की खराबी, खून साफ करने के घरेलू नुस्खे, ब्लड साफ करने के प्राकर्तिक तरीके, खून की सफाई, खून साफ करने की आयुर्वेदिक दवा का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास खून को साफ करने वाले आहार, खून साफ होने के लिए क्या खाएं, खून साफ करने के लिए आयुर्वेदिक दवाई, Blood purify at home, खून साफ कैसे करें, खून साफ करने के उपाय और नुस्खे इन हिंदी के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply