भयंकर से भयंकर कमरदर्द और स्लिप डिस्क का रामबाण इलाज

2
6523

कमरदर्द और स्लिप डिस्क का इलाज इन हिंदी

अगर आप सर्दियों में कमरदर्द से अक्सर ही परेशान रहते हैं तो इन सर्दियों में ये प्रयोग एक बार ज़रूर अपनाइये। अनेक लोग इस प्रयोग से कमर दर्द से मुक्ति पा चुके हैं। आप भी मुक्ति पा सकते हैं। आइये जाने इस प्रयोग के बारे में। 

आइये जानें kamar dard ka ilaj baba ramdev in hindi, kamar dard medicine name, disk problem treatment in hindi, disk slip treatment in hindi, दर्द स्लिप डिस्क, स्लिप डिस्क का घरेलू उपचार , कमर का दर्द या लोअर बैक पेन ।  

सब से पहले आप ग्वार पाठ (एलोवेरा) लीजिये इसको पहले शोध ले। शोध की विधि नीचे बताई गयी हैं। इसका छिलका उतार ले और गुद्दा को कुचल कर बारीक कर ले अब इस में अंदाज़ से आटा मिला ले और इसको देसी घी में भून कर खांड मिला कर हलवा बना ले और 20-20 ग्राम के लड्डू बना ले। ज़रूरत अनुसार तीन से चार हफ्ते तक सुबह खाली पेट खाए। इस से भयंकर से भयंकर कमर दर्द और स्लिप डिस्क में आराम मिलता हैं।

ग्वार पाठे के गुणों के कारण ही इस की सब्जी अक्सर गाँवों में बनायीं जाती हैं। ग्वार पाठे के उपयोग से शीघ्र पतन के रोगियों को भी बहुत फायदा होता हैं।

विशेष

ग्वार पाठे के लिए ज़रूरी हैं के इसको ऐसी जगह से लिया जाए जहाँ पर सफाई हो और प्रदुषण से मुक्त स्थान हो, क्युकी इसमें एक गन होता हैं के ये अपने आस पास की सारी गंदगी को खींच लेता हैं जो इस में समाई रहती हैं। जैसे माहोल से इसको लिया जाएगा वैसा ही ये शुद्ध और अशुद्ध होगा।

ग्वार पाठा का शोधन

एक पात्र में गोबर के कण्डे (छाण , जो अक्सर गाँवों में गोबर को सुख से जलने के लिए बनाये जाते हैं) की राख बिछा ले, उस पर ग्वार पाठे को रख दे और इसके ऊपर भी राख बिछा दे। 4 से 6 घंटे रखने के बाद पानी से धो ले, इस प्रकार ग्वार पाठे का शोधन हो जाता हैं।

सावधानी

एलो वेरा (घृत कुमारी) गरम प्रकृति का होता हैं, जिस कारण से ये प्रयोग सर्दियों में करना ही उत्तम हैं।

दोस्तों kamar dard ka permanent ilaj in hindi, kamar dard ki dawa in hindi, kamar dard kaise sahi karein का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास कमर के निचले हिस्से में दर्द, कमरदर्द और स्लिप डिस्क, कमर दर्द से मुक्ति, स्लिप डिस्क का घरेलू इलाज, कमर दर्द का इलाज इन हिंदी के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply