नारियल के तेल में यह 1 चीज़ मिलाकर लगाने से पुराने सफेद बाल भी हो जायेगे काले और घने

0
1698
बालों को काला balon ko kala karne ka nuskha in hindi

आजकल काले घने बाल हर किसी को पसंद आते है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हो हर किसी की इच्छा होती है की उसके बाल भी काले और घने हो क्योंकि अगर बाल काले और मजबूत होते है तो सुन्दरता ओर ज़्यादा बढ़ जाती है लेकिन कई बार पोषक तत्वों को कमी के कारण बाल कमजोर और सफेद हो जाते है. बाल कमजोर और सफेद होने की वजह से सुन्दरता कम हो जाती है।

आपको नारियल तेल में क्या मिलाना है?

जैसा आप सभी को पता है कि सफेद और झड़ते बालों की समस्या से राहत पाने के लिए कुछ लोग अलग अलग तेल का उपयोग करते है लेकिन उन तेल से बालों को लाभ कम नुकसान ज्यादा होता है क्योंकि अलग अलग तेल का उपयोग करने की वजह से बाल और भी ज़्यादा ख़राब हो जाते है और इससे साइड इफ़ेक्ट भी होता है, इसीलिए कभी भी ज़्यादा अलग अलग तेल का उपयोग नहीं करना चाहिए. बालों को सफेद और घना बनाने के लिए आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिसे उपयोग करके आप अपने बालों को काला और घना कर सकते है। आज हम आपको जिस चीज़ के बारे में बताने जा रहे है उस वस्तु का नाम कड़ी पत्ता और नीम का पत्ता है।

आवश्यक सामग्री 

25 ग्राम कड़ी पत्ता
25 ग्राम नीम की पत्तियाँ
300 ग्राम नारियल तेल

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें और अपडेट करें अपना हेल्थ है। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

तेल बनाने की विधि और लगाने का तरीका 

आपको सबसे पहले 25 ग्राम नीम की पत्तियाँ और 25 ग्राम कड़ी पत्ता को अच्छे से छाया में सूखा ले और सुखाने के बाद इन पत्तियों को मिक्सर में पीसकर बारिक कर ले। कड़ी पत्ता और नीम की पत्तियों का पाउडर बनाने के बाद 300 ग्राम नारियल के तेल में कड़ी पत्ता और नीम की पत्तियों का पाउडर डालकर थोड़ी सी आंच पर तेल को गर्म कर लें, आपको गर्म तब तक करना है जब तक पत्तीयों का पाउडर हल्का काला ना पड़ जाए। फीर इस तेल को ठंडा कर शीशी में डाल लें और रात को सोते समय इस तेल से बालों की अच्छे से मालिश करें। ऐसा करने के कुछ दिन बाद ही अच्छे परिणाम मिलेंगें।

Leave a Reply