Home मसाले जीरा अब नहीं होगी पेट फूलने की समस्या, एसिडिटी, नहीं बढेगा कोलेस्ट्रॉल, मोटापा,...

अब नहीं होगी पेट फूलने की समस्या, एसिडिटी, नहीं बढेगा कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, पूरा पेट साफ़ हो जायेगा

25
219979
jeera ke fayde aur labh in hindi

जीरा

जीरे में कई तरह के गुण छुपे हुए हैं जिनसे आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। जीरा काला, सफेद और मटमैले रंग में उपलब्ध होता है। आइये जानें जीरा पानी बनाने की विधि और जीरा पानी का सेवन करने का सही तरीका ।

   एनर्जी और स्टैमिना कैसे बढ़ाये 10 उपाय 
आइये जानें जीरा के फायदे, जीरे का पानी पीने के फायदे, जीरा की तासीर, जीरा और मोटापा 

जीरा पानी

इसमें मौजूद आयरन, कॉपर, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे गुण आपको कई प्रॉब्लम से बचाते है।

जीरा पानी बनाने का तरीका – Jeera Pani Recipe In Hindi

Cumin Water Recipe In Hindi

एक गिलास पानी में 2 चम्मच जीरे को रात के समय भिगो दें। सुबह इसे पानी के जीरे के साथ उबाल कर छान लें। अब इसे ठंडा होने पर पी लें।

■   बालों में से रूसी हटाने के 10 आसान तरीके और घरेलू उपाय

जीरा पानी के फायदे और लाभ

Jeera Pani Ke Fayde Aur Labh In Hindi

Cumin Water Health Benefits In Hindi

1. एसिडिटी (Cumin Water For Acidity In Hindi)

खाली पेट इसके सेवन से पेट फूलना और एसिडिटी की प्रॉब्लम कम होती है। इसके साथ ही इसे पीने से पूरी बॉडी डिटॉक्स होती है। जिससे आप कई बीमारियों से दूर रहते है।

2. डाइजेशन (Cumin Water For Digestion In Hindi)

रोजाना इसके सेवन से डाइजेशन भी ठीक रहता है।

3. सिरदर्द (Cumin Water For Headache In Hindi)

सिरदर्द में इसे पीने से दर्द गायब हो जाता है।

■   इसकी पत्ती सिर्फ सूंघने से सिरदर्द का जड़ से सफाया, पीने से मर जायेंगे पेट के कीड़े और पिचकारी मारने से बंद हो जायेगा नाक से बहता रक्त, जानिए कैसे?

4. वजन (Cumin Water For Weight Loss In Hindi)

नियमित रुप से इसके पानी का सेवन करने से आपका वजन कम होगा।

5. ब्लड सर्कुलेशन (Cumin Water For Blood Circulation In Hindi)

जीरे का पानी ब्लड सर्कुलेशन ठीक करके शरीर दर्द की समस्या को दूर करता है।

6. हीमोग्लोबिन (Cumin Water For Hemoglobin In Hindi)

इसमें मौजूद आयरन ब्लड में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ाता है। जिससे खून की कमी पूरी हो जाती है।

■   हीमोग्लोबिन की कमी को शीघ्र दूर करने वाले 10 सबसे शक्तिशाली उपाय

7. पेट दर्द  (Cumin Water For Stomach Ache In Hindi)

पेट दर्द होने पर इसके पानी का सेवन करें। इससे पेट के अंदर ठंडक पहुंचेगी और दर्द ठीक हो जाएगा।

8. कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल  (Cumin Water For Cholesterol In Hindi)

रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहेगा। इससे आपको हार्ट डिजीज होने का खतरा नहीं रहेगा।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें और अपडेट करें अपना हेल्थ है। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

पेट फूलने की समस्या का इलाज

Pet Phoolne Ka Ilaj In Hindi

1. तुलसी (Tulsi For Stomach Bloating In Hindi)

प्रतिदिन खाली पेट रोज सुबह कुछ ताजी तुलसी के पत्तियों को चबाने से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

■   दूध में सिर्फ 1 तुलसी का पत्ता इन 5 असाध्य रोगो का काल है, चाहे कैंसर हो या हार्ट अटैक की समस्या

2. पुदीना (Pudina For Stomach Bloating In Hindi)

पुदीने के पत्ती को पीस कर इसको चीनी के साथ मिला कर घोल बना लें और इसको पी लें। कुछ ही समय में पेट का फूलना सही हो जायेगा।

3. गुनगुना पानी (Warm Water For Stomach Bloating In Hindi)

अगर आपका पेट हर रोज फूल जाता है तो हल्का गुनगुना पानी आपके लिए काफी फायदेमंद है। यह पेट की अपच को दूर कर पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाता है।

4. सौंफ (Saunf For Stomach Bloating In Hindi)

सौंफ के बीजों में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो पेट फूलने या गैस की स्थिति में काफी फायदा करता है।

■   सौंफ के पानी से वज़न कम करे 5 दिनों में 10 किलो चर्बी घटाए

दोस्तों जीरे का पानी बनाने की विधि, जीरा के औषधीय गुण का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास जीरा पानी कैसे पिएं, जीरा पानी के सेवन करने का सही तरीका, जीरा पानी की रेसिपी, खाली पेट जीरा पानी पीने के फायदे के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

25 COMMENTS

Leave a Reply