बासी चावल खाने से होते हैं ये चौंका देने वाले फायदे, शरीर को होते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

3
4683
stale rice

हर घर में चावल बनाये जाते है। कई बार घर में किसी को भूख कम लगी हो तो चावल बच जाते होंगे। फिर अगले दिन हम उन चावलों को बासी और बेकार समझकर फेंक देते है या किसी जानवर को खिला देते है। पर जब आपको हम इसके फायदो के बारे में बताएँगे तो आप ऐसा नहीं करेंगे।

■   यदि सुबह खाली पेट पीते है चाय, तो एक बार इस को आप जरूर देंखे!!

कैसे करे बासी चावल का उपयोग

चाय कॉफी की लत छुडवाने के लिए

जो लोग सुबह चाय कॉफी का सेवन करते है अगर बासी चावल खायेंगे तो कुछ दिनों में उनके चावल की आदत हो जाएगी और चाय कॉफी से छुटकारा मिल जायेगा।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

tea

शरीर के तापमान के लिए

बासी चावल की तासीर ठंडी होती है। जो की हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है। शरीर को कई छोटे छोटे रोगों से बचता है। बासी चावल में माइक्रो न्यूट्रीएंट्स और खनीज पदार्थ होते हैं।

body temperature

■   अगर आप भी करते हैं ऐसा, तो ‘ज़हर’ बन जाती है आपकी चाय!

चोट के घाव

शरीर पर किसी चीज़ से चोट लग गई हो या घाव हो गया हो तो बासी चावल खाने से घाव जल्दी भर जाते है।

ghav ka ilaj wound treatment in hindi

कब्ज और गैस

बासी चावल में फाइबर की मात्रा अधिक होती है। इसके सेवन से कब्ज और गैस की समस्या दूर हो जाती है।

acidity

ऊर्जा

बासी चावल का सेवन करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। दिन भर के काम करने में मन लगा रहता है। आप तरोताजा महसूस करते है।

stamina energy

   पेट में गैस बनने की समस्या से तुरंत छुटकारा पाने का आसान सा घरेलु उपाय

नाश्ते में

घर में चावल बच जाये तो उन्हें किसी मिट्टी के बर्तन में रात भर भिगों दें। सुबह आपको इन चावलों में फर्मेटेशन दिखेगा। आप इन बासी चावलों के साथ कच्चे प्याज को काटकर सेवन करें। इन बासी चावलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए फा

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

breakfast

अल्सर में बासी चावल

अगर आपको अल्सर की बीमारी तो सप्ताह में तीन दिन बासी चावल खाने चाहिए।

ulcer

ध्यान रखे

बासी चावल ज्यादा पुराने न हो। अधिक पुराने और ज्यादा दिन के बासी चावल खाने से कोई तरह की दिक्कत आ सकती है।

■   कैसा भी और कितना भी पुराना अल्सर हो तो उन रोगियों के लिए ये प्रयोग किसी रामबाण से कम नहीं

Leave a Reply