हेयर केयर पाउडर बालो से करे प्यार बनाये उनको सदाबहार

1
478
beutiful hair tips

बालों को घने, काले और लम्बे बनाने के लिए घरेलू टिप्स इन हिंदी

हेयर केयर पाउडर

जी हाँ दोस्तों, आज हम आपको बतायेंगे एक ऐसे हेयर केयर पाउडर के बारे में जो कि ना सिर्फ बनाने और प्रयोग करने में बहुत आसान है बल्कि आपके बालों का सबसे अच्छा साथी और चिकित्सक भी है । आपके बाल रोगी हो या स्वस्थ आप इस हेयर केयर पाउडर को बिना किसी चिन्ता के बनाकर प्रयोग कर सकते हैं । चलिये बात करते हैं इस अनुपम प्रयोग के बारे में ।

इस पाउडर का प्रयोग आप बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए, सफ़ेद बालों को काला करने के लिए, पतले करने के लिए, गंजेपन की समस्या के लिए कर सकते हैं।

हेयर केयर पाउडर बनाने के लिये जरूरी सामान

शिकाकाई पाउडर 400 ग्राम, ऑवला पाउडर 100 ग्राम, रीठा पाउडर 100 ग्राम, नागरमोथा पाउडर 20 ग्राम, जटामासी पाउडर 20 ग्राम, भृंगराज पाउडर 20 ग्राम, कपूर कचरी पाउडर 10 ग्राम और नीम्बू के छिल्कों को सुखाकर बनाया गया पाउडर 100 ग्राम । ये सभी चीजें आपको अपने आसपास जड़ी बूटी वाले के पास पिसी हुई अथवा साबुत मिल जायेंगी जिनको आप मिक्सी में डालकर चूर्ण बना सकते हैं । कपूर कचरी भी एक जड़ी बूटी है इसको साधारण कपूर ना समझें ।

हेयर केयर पाउडर बनाने की विधी

सभी चीजों के चूर्ण को एक साथ मिक्स कर लें और अगर साबुत सामान है तो इनको एक साथ पीसकर कपड़छन चूर्ण तैयार कर लें । बस आपका पाउडर तैयार है ।

👉 ये पढ़ना ना भूलें : जीभ को तालु से लगाने पर मिलेंगे ये गजब के फायदे, मात्र 1 मिनट में दिखने लगेगा लाभ

हेयर केयर पाउडर प्रयोग करने की विधी

इस चूर्ण को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर 200 ग्राम जल के साथ मिलाकर हल्की आग पर पकायें और चलाते रहें जिससे चूर्ण तली में जल ना जाये । जब पकते पकते पेस्ट जैसा गाढ़ा हो जाये तो इसको ठण्डा कर लें । पूरी तरह से ठण्डा हो जाने पर इसको अपने बालों में मेहन्दी की तरह लगा लें और 45 मिनट के बाद साफ पानी से सिर को धो लें । शैम्पू की जरूरत नही होगी । यदि बालों को धोने के पानी में चाय की पत्ती को उबालकर उसका पानी मिला दें तो कण्डीशनर की जरूरत भी नही रहेगी ।

हेयर केयर पाउडर से लाभ

इस पाउडर में प्रयोग की जाने वाली चीजों के नाम पढ़कर ही आप समझ गये होंगे कि यह बालों के लिये एक बहुत ही अच्छी दवा के तौर पर कार्य करेगा । इसके प्रयोग से बालों में चमक आती है और रूखे एवं बेजान नजर आने वाले बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं । सिर की रूसी की समस्या और बालों के पतले होने की समस्या में भी यह बहुत अच्छा लाभ देता है । सिर की त्वचा में बालों के बीच उलझी हुयी गन्दगी को साफ करके जड़ों की सुरक्षा करता है जिससे बालों का टूटना कम होता है ।

👉 ये पढ़ना ना भूलें : पूरे शरीर में कहीं भी और कोई भी ब्लाक नस को खोलने का अचूक घरेलु उपाय

दोस्तों आज हमने आपको “Baal Jhadne, Safed Hone Aur Patle Hone Ki Samasya Ke Liye Gharelu Tips in Hindi” इस विषय पर पूरी जानकारी दी| मुझे उम्मीद हैं, कि ये जानकारी आपके काम की होगी| हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी और आपने हमारी पोस्ट से किस प्रकार लाभ उठाया, इसके बारे में आप हमें कमेंट करके जरूर बताये| हमें कमेंट करने के लिए पोस्ट के निचे बने कमेंट बॉक्स में जाये|

Leave a Reply