Home स्वास्थ्य गुस्सा कम करने और मन शांत करने के 10 आसान उपाय

गुस्सा कम करने और मन शांत करने के 10 आसान उपाय

14
6150

गुस्सा कम करने के उपाय इन हिंदी

गुस्से को इंसान का सब से बड़ा दुश्मन कहे तो गलत नहीं होगा क्योंकि क्रोध में व्यक्ति सोचने समझने की ताकत खो देता है जिससे वह सही और ग़लत का फ़ैसला नहीं कर पाता। गुस्से में बोली गई बात और गुस्से में किये हुए काम से हमें खुद को ही नुकसान होता है, जिसका एहसास हमें गुस्सा शांत होने पर होता है। मन शांत और खुश हो तो व्यक्ति आसानी से गुस्से पर काबू पा सकता है।

■  रात को इलायची खाकर गर्म पानी पीने के फायदे जानकर चौक जायगे आप
आज इस लेख में हम जानेंगे मन को कैसे शांत रखे और गुस्सा दूर करने के घरेलू उपाय कैसे करे, how to control anger, tips in hindi.

गुस्सा आने पर कुछ लोग शांत रहने की कोशिश करते है और कुछ लोग हिंसक हो जाते है जैसे चीजें तोड़ना, लड़ाई झगड़ा करना, गलियां निकालना या फिर खुद को चोट पहुँचाना। प्यार और गुस्सा दोनों ऐसी भावनाएं है जो एक दूसरे से बिल्कुल विपरीत है। प्यार लोगों को जोड़ता है तो गुस्सा मन मुटाव पैदा करता है।

गुस्सा कम करने के उपाय : गुस्सा कैसे कम करें

How to Control Anger in Hindi

क्रोध में व्यक्ति का जुबान और दिमाग़ पर कंट्रोल में नहीं रहता और जो कुछ नहीं कहना चाहिए वह गुस्से में वो सब कहता हैं। जब इंसान के दिमाग में गुस्सा घर कर जाए तब ये और ख़तरनाक हो सकता है। आइए जाने गुस्से का इलाज घरेलू नुस्खे से करके गुस्से पर काबू कैसे पाए ।

1. गुस्से को दूर करने के लिए कभी भी खुद पर टेंशन को हावी ना होने दे। कुछ लोग है जादा टेंशन में अपना आपा खो देते है।

2. किसी से बात करते समय अगर आपको कोई बात बुरी लगे और गुस्सा आये तो बेहतर होगा की आप कोई बहाना बना कर कुछ देर के लिए उस जगह को छोड़ दे। ऐसा करने से कुछ देर में आपका मन शांत हो जायेगा और उस व्यक्ति से झगड़ा भी नहीं होगा।

3. परेशानियां बांटने से मन हल्का होता है। किसी परेशानी के कारन अगर आप तनाव में रहते है तो अपने बीवी बच्चों, माता – पिता या किसी दोस्त से अपनी परेशानी शेयर करे। ऐसा करने पर आपको अपनी समस्याओं से छुटकारा पाने में आसानी होगी और मन भी शांत होगा।

■  2 हरी मिर्च रात को पानी में भिगोकर 7 दिन पानी पीने से जो हुआ डाक्टर्स भी हैरान

4. कुछ लोग अपने काम करने और जिम्मेदारियां निभाने में इतने व्यस्त हो जाते है की खुद के लिए समय नहीं निकालते। जिस वजह से बहुत जल्दी तनाव उन पर हावी हो जाता है। इससे बचने के लिए अपनी दिनचर्या में अपने लिए भी कुछ समय निकाले और ऐसे काम करे जो आपको पसंद हो। जैसे की अपने पसंद के लोगों के बीच कुछ समय बिताना, अपनी पसंद की जगह जाना। ऐसा करने पर आप खुश रहेंगे और हर काम में आप का मन लगेगा जिससे बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम से भी आप आसानी से निकल जायेंगे।

5. गुस्सा शांत करने के उपाय, अपने आपको तनाव और परेशानी से दूर करने के लिए आँखे बंद करे और लंबी गहरी साँस ले और अपना पूरा ध्यान सांसों पर लगाए। पांच से छह बार ये क्रिया करने पर आप हल्का महसूस करने लगेंगे।

6. रोजाना सुबह उठकर धरती को पांच बार चूम कर नमस्कार करे और क्रोध पर विजय पाने की प्रार्थना करे।

7. गुस्सा शांत करने और मन पर काबू पाने के लिए सोमवार का उपवास करे और रात में चाँद को अर्घ देकर प्रार्थना करे की आप अपना गुस्सा दूर कर सके।

8. तनाव से बचने के लिए प्रतिदिन छह से आठ घंटे की नींद ज़रूर ले। कुछ लोगों को देर से सोने की आदत होती है जिस वजह से नींद पूरी नहीं होती और शरीर में थकान रहती है और छोटी छोटी चीजों से टेंशन होने लगती है।

9. गुस्सा कैसे कंट्रोल करे, जिन लोगों को जादा गुस्सा आता है वे चाय, कॉफ़ी, शराब, धूम्रपान और ऐसी चीजों के सेवन से दूर रहे जो शरीर को उतेजित करती हो और जिनसे स्वभाव चिडचिडा होता हो।

10. जादा तनाव होने पर, काम की थकान होने पर और सिर दर्द होने पर सिर की मालिश करे। इससे थकान और तनाव दूर होंगे और बॉडी रिलैक्स होगी।

■  सोते वक़्त 5 मुनक्का खाने से ऐसे परिणाम मिलेंगे कि आप हैरान रह जाएंगे, होते है ये 50 अद्भुत फायदे

मन शांत करने के उपाय इन हिंदी

◘  मन को शांत करने और गुस्से से बचने के लिए मेडिटेशन (ध्यान) करे और साथ ही अपनी दिनचर्या में कुछ समय निकल कर योगा करे। रोजाना मेडिटेशन और योगा करने से मन और दिमाग शांत रहते है और जल्दी से गुस्सा नहीं आता।

◘  मन शांत कैसे करें, खुश रहने और मन को शांत करने के लिए म्यूजिक थेरपी बहुत फायदेमंद है। जब भी आप तनाव में हो कुछ देर के लिए सब काम छोड़ कर अपनी पसंद का संगीत सुने।

◘  अगर लंबे समय तक आप कोई काम करते है तो काम के बीच में कुछ मिनट ब्रेक ले और खुद को रिलैक्स करे, इससे काम करने में थकान नहीं होगी और काम में आपका मन भी लगेगा। छोटे छोटे अंतराल से मन की एकाग्रता बढ़ती है जिससे काम अच्छे तरीके से हो पता है।

◘  पूरा दिन कड़ी मेहनत के बाद शाम को जब आप थके हारे घर जाए तो स्नान करे। रात को सोने से पहले नहाए तो तनाव दूर होता है और अच्छी नींद आती है।

■  ब्लाक नसों को 10 दिनों में खोल देगा यह अचूक रामबाण नुस्खा

दोस्तों गुस्सा कम करने के उपाय, गुस्सा कैसे कम करें, Anger Control Tips in Hindi का ये लेख आपको कैसा लगा हमें बताये और अगर आपके पास मन शांत करने के उपाय से जुड़े अनुभव या सुझाव है तो हमारे साथ साँझा करे। अगर आप को इस लेख में बताये गुस्सा दूर करने के उपाय से फायदा मिले तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे।

14 COMMENTS

Leave a Reply