10 दिन में किडनी स्टोन को जड़ से खत्म करेगा ये प्राचीन जर्मन नुस्खा, दिल की बीमारियों से बचाकर कोलेस्ट्रॉल को करेगा कम

2
11996
kidney stone ka ilaj in hindi

पथरी की दवा और इलाज | Pathri Ka Ilaj In Hindi

अगर आपकी प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर हो चुकी है और आपकी धमनिया बंद हो रही हों यां फिर कोलेस्ट्रोल बढ़ गया हो , किसी भी तरह का संक्रमण हो या लीवर को साफ करने की जरूरत हो इन में से अगर किसी भी समस्या से आप पीडित हैं तो ये जर्मन नुस्खा आपके लिए वरदान है| Kidney Stone

आइये जानें pathri hone ke lakshan in hindi, stone problem in kidney solution in hindi, pathri ka dard kaise roke, pathri ka ilaj by rajiv dixit |
■   क्या होता है? जब नाभि पर 2 घंटे के लिए आँवले का चूर्ण अदरक के रस में मिलाकर बाँध दिया जाता है..!!

ये प्राचीन जर्मन नुस्खा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फायदेमंद है ,ये नुस्खा सदियों से atherosclerosis, उच्च कोलेस्ट्रॉल और थकान से लेकर नजला और संक्रमण तक के लिए इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है|

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

किडनी स्टोन (Kidney Stone) पथरी के घरेलू इलाज

Pathri Ka Desi Aur Achook Ilaj In Hindi

सामग्री

4 आर्गेनिक निम्बू छिलके के साथ
1 अदरक का टुकड़ा (3-4 cm) या कसे हुए अदरक के 2 बड़े चमच
8 बड़ी लहसुन की कलियाँ (garlic )
2 लीटर पानी

तैयार करने की विधि

  • सबसे पहले निम्बू को अच्छे से धो कर टुकडो में काट लें
  • लहसुन का छिलका उतार लें
  • अदरक की जड़ ,लहसुन और निम्बू को एक साथ ब्लेंडर में डाल कर पीस लें
  • इस मिर्श्रण को एक पकाने के बर्तन (pan) में निकाल लें
  • मिश्रण को pan में निकालने के बाद इस में 2 लीटर पानी मिलाएं
  • मिश्रण को धीमी आंच पर रखें और उबलने तक हिलाते रहें
  • आखिर में आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें
  • ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को छलनी की मदद से छान लें और किसी गिलास या बोतल में निकाल लें |
■   किडनी बचेगी तो जीवन बचेगा, इसलिए आज से ही छोड़ दीजिए ये 5 गलत आदतें

इस्तेमाल करने का तरीका

  • रोजाना 1 ग्लास खाना खाने से 2 घंटे पहले या खाली पेट 3 हफ़्तों तक पियें | इसे फ्रिज में रखें |
  • 3 हफ़्तों तक इसका 1 ग्लास रोज़ पियें , 3 हफ़्तों तक पीने के बाद 1 हफ्ते का अन्तराल डालें और जरूरत पड़ने पर दोबारा 3 हफ़्तों के लिए ये इलाज़ शुरू करें | अगर आपको इसका स्वाद कड़वा लगे तो आप इस में शहद भी मिला सकते हैं |

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • 3 हफ़्तों तक इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे | आप महसूस करेंगे आपका शरीर हल्का और पहले से अधिक चुस्त, तरो ताज़ा हो गया है | ये कोलेस्ट्रोल को कम करेगा और दिल की बीमारियों  से आपको बचने में मदद करेगा इतना हे नहीं ये औषधि Kidney Stone के लिए भी बहुत फायदेमंद है
■   पथरी में क्या खाना चाहिए : किडनी स्टोन में भोजन – Stone Patient Diet Chart In Hindi

2 COMMENTS

Leave a Reply