गंजापन दूर करके नए बाल लाने और झडते बाल को रोकने का सफल इलाज है ये तैल,पुरुष और महिलाओं दोनो के लिए

2
1548

गंजापन और झड़ते बालों का इलाज और घरेलू नुस्खे इन हिंदी

ये तेल सिर्फ़ 10 दिनों में चौकाने वाले परिणाम देगा, ये गंजो के भी बाल उगाए काले, लम्बे और घने बालों की चाहत रखने वाले ज़रूर आज़माएँ

आज हम आपको पुरुषों और महिलाओं के बालों की तमाम समस्या से छुटकारा पाने वाला चमत्कारी उपाय बताएँगे। काले, सुंदर और चमकदार बाल नारी की सुंदरता में चार चाँद लगा देते है। पुराने समय में बालों रखाव और निखार के लिए नारिया और पुरुष अनेक तरीके इस्तेमाल में लाते थे। जिनसे वास्तव में बाल काले, घने, मजबूत और चमकदार बनते थे। उन उपायों से आपके बालों की समस्या काफ़ी हद तक समाप्त हो जाएगी। लम्बे बालों के लिए सिर्फ़ अच्छे उत्पादो का इस्तेमाल ही ज़रूरी नही है बल्कि बालों की सही देखरेख भी बहुत ज़रूरी है। इसके साथ ही उपयुक्त आहार का सेवन ना किया जाए तो भी बालो की ग्रोथ रुक जाती है। इस घरेलू नुस्खे में बाल के लिए तेल की मसाज अत्यंत फयदेमंद है। लम्बे, घने और काले बाल करने के लिए समय समय पर तेल की मसाज करे। ताकि तेल जड़ो तक जा सके। इससे आपके बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और बाल भी लंबे होंगे।

आइये जानें baal kyu girte hain, balo ke liye vitamin in hindi, balo ki bimari, alopecia ke lakshan in hindi, balo ke liye konsa vitamin zaroori hai, baal jhadna rokne ke upay in hindi, balon ke liye ayurvedic tel in hindi ।
  सफ़ेद बालों को इतना काला बनाएगा की खुद देखकर चकित रह जाओगे

आज हम आपके लिए लाए है हमारे विगत कई वर्षों के अनुभव के आधार पर सफलता पूर्वक हज़ारों लोगों पर आज़माया हुआ आयुर्वेदिक तेल। यह तेल बालों के लिए वरदान साबित होगा, इस तेल से गंजो को कंगी करने का मौक़ा मिल सकता है तो वही सफ़ेद बाल को काला करने, झड़ते बालों को रोकने, बालों को लम्बा और घना करने के लिए आप इसे एक बार आज़माकर देख ले, यह पुरुष के लिए जितना प्रभावकारी है उतना ही महिलाओं के लिए भी है।

इस तेल से महज़ 10 दिनो में आपको सकारात्मक परिणाम मिलना प्रारम्भ हो जाएँगे, हाँ लेकिन आप चाहते हो की आपकी समस्या बिलकुल से जड़ ख़त्म हो जाए तो हम आपको यह सलाह देंगे की आप इस तेल को 5-6 महीने लगातार उपयोग करे। हमारे कई वर्षों के अनुभव और हज़ारों लोगों पर टेस्ट करने के बाद ही हम आपको इसके बारे में बता रहे है। यह तेल आप घर पर बना सकते है। आइए जाने इसको बनाने के लिए क्या क्या चाहिए और कैसे बनाया जाता है और इसका उपयोग कैसे करना है।

बालों की समस्या के कारण – Balon ki samasya ke karan in hindi

  • शरीर में विटामिन की कमी के आ जाने से बाल गिरने लगते हैं।
  • प्रतिदिन कास्मेटिक शैंपू से बाल धोना या साबुन से बाल धोना।
  • बालों को कलर या डाई करना।
  • हैलमेट को ज्यादा समय तक सिर पर रखना।
  • दिमाग में बेवजह की टेशन लेना।
  • बालों को झटके से खीचना या ज्यादा कस कर बालों को बांधना।
  • सिर में सफेद दाग की वजह से भी बाल गिरने लगते हैं।
  • अनुवांशिक कारण और मानसिक तनाव का होना।
  • खुशबूदार तेलों का अधिक इस्तमाल करना।
  • रक्त विकार, दाद, एग्जिमा आदि कारणों से भी बालों की समस्या होती है।

गंजापन दूर करके नए बाल लाने और झडते बाल को बंद करने का सफल इलाज है यह तैल : पुरुष और महिलाओं दोनो के लिए

जिन लोगो के कम उम्र मे बाल चले गए हे, गंजापन आ गयां है, सर पर टाल पड गइ है आैर बाल बहुत कम हो रहे है तो वह लोग नीचे दियां गयां उपाय आजमांकर देखिए फायदां जरुर होगा।

■  2 रुपये की मूली बवासीर को जड़ से खत्म कर देगी

आवश्यक सामग्री

कलौंजी 50 Gms
आमला 50 Gms
भूंगराज 40 Gms
नागरमोथ 20 Gms
ब्राम्ही 20 Gms
मेथीदाना 30 Gms
रंताजली 30 Gms
अलसी 50 Gms
बदाम 30 Gms
हाथी दांत भस्म 50 Gms
पानी 250 ML
तल्ली तैल 250 ML
नारीयल तैल 250 ML

तेल बनाने की विधि

सभी आैषधी को रात को कीसी शुद्ध तांबे के पात्र मे 250ml पानी मे भीगो दिजिए | आैर सुबह तल्ली तैल आैर नारीयल तैल के साथ अन्य औषधियों को मिक्स करके हल्की आंच पर उबाले जब तक पुरा पानी जल जाए | जब सिर्फ़ तैल की मात्रा ही बचे तब चूल्हे से उतार दिजिये आैर 2-3 दिन बाद छानकर कीसी बोटल मे भर दिजिए |

उपयोग करने का तरिका

सुबह इस तैल की मालीश नियमित रुप से करे व पांच मिनिट तक गंजापन वाले भाग आैर जहां पे बाल कम हो गए हे वहां पर मालीश करीए | यह नियमितरुप से 3 से 6 महिने तक उपयोग करनां है। लेकिन आपको इसका असर महज़ 10 दिनो में देखने को मिल जाएगा।

■  हाई ब्लड प्रेशर का इलाज के 7 सफल घरेलु नुस्खे

 

दोस्तों baal jhadne aur ganapan ke rog ka ilaj gharelu nuskhe in hindi, ganjapan balo ke jhadne ke liye ayurvedic tel in hindi का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास ganjapan ka ilaj dawa ayurvedic oil in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply