Home स्वास्थ्य गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे...

गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी

17
5814

टोन्सिल क्या है टोन्सिल का घरेलू उपचार – टोन्सिल (tonsil) एक बहुत आम समस्या है। मौसम बदलने पर, खासतौर पर सर्दियों में टॉन्सिल से पीड़ित रोगी की तकलीफें ज्यादा हो जाती हैं। इसकी वजह वायरल या बैक्टीरियल इन्फेक्शन हैं जिनसे गले में tonsil वाले भाग में दर्द व सूजन की दिक्कत होती है। गले के अंदर दोनों तरफ मांस की एक गाठ होती है। जिसे टोन्सिल कहते है यह हमारी जीभ के पिछले हिस्से से जुड़ा हुआ होता है। यह बाहर से आने वाले कीटाणु को गले मे जाने से रोकता है। सामान्य अवस्था मे टोन्सिल से किसी भी तरह की परेशानी नही होती परन्तु इसमें संक्रमण हो जाये तो इसमें सुजन आकर बहुत दर्द होता है। अगर आप भी इस समस्या से पीड़ित है तो आज हम आपको टोन्सिल के लक्षण, कारण, इलाज दवा और घरेलू नुस्खे के बारे मे बताएँगे।

■   चेहरे पर दाने और फुंसी हटाने के 10 आसान उपाय और इलाज

गले में टोन्सिल होने के कारण –  Tonsils ke karan

बच्चों में यह बीमारी अधिक होती है एवं शरीर का ताप 104 डिग्री तक चला जाता है। गले में पीड़ा के साथ-साथ बुखार (fever) के वजह से सिर में तेज दर्द होने के साथ, खांसी और बेचैनी हो जाती है । उचित चिकित्सा के अभाव में बीमारी बढ़ कर कठिन हो जाती है। सांसों से बदबू आती है । टोन्सिल होने के और भी बहुत कारण है जेसे:-

  • शरीर मे खून की मात्रा अधिक होने के कारण
  • दूषित दूध व पीने के कारण भी टोन्सिल इन्फेक्शन हो सकता है.
  • मैदा, चावल, चीनी आदि चीजों का अधिक उपयोग करने के कारण
  • सर्दी जुखाम होने के कारण.
  • ज्यादा ठंडी चीजे खाना भी एक वजह बन सकता है.
  • किसी वायरस या बैक्टीरिया का गले के सम्पर्क मे आने के कारण
■   ऑयली और ड्राई स्किन के लिए 5 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

टोन्सिल के लक्षण –  symptoms of tonsils

  • गले मे सुजन आ जाना, और दर्द होना ।
  • मुह से बदबू आना
  • गर्दन के दोनों तरफ लाशिका ग्रंथि का उभर जाना।
  • बेचनी, सुस्ती आदि लक्षणों का दिखाई देना।
  • खाना खाते समय तकलीफ होना।

गले में टॉन्सिल्स का घरेलू नुस्खो से उपचार

GALE ME TONSILS KA GHARELU DESI ILAJ IN HINDI

अगर आपको भी यह समस्या अक्सर परेशान करती है। तो इसमें आराम के लिए अपने घर में ही ये उपाय आजमा सकते हैं।

■  हल्दी, सेंधा नमक, बायवडिंग (थोड़ा कुटा हुआ) तीनों चीजे प्रत्येक दो – दो ग्राम (आधा – आधा चम्मच) लें और 500 ग्राम पानी में अच्छी तरह मिला ले। फिर कपडे से छानकर सुहाते गर्म पानी में नित्य दो बार गरारे करें, रात में सोते समय अवश्य करना है। एक सप्ताह में यह रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है। ये एक टॉन्सिल का सरल उपचार है.

■  अंजीर को पानी मे उबालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले फिर उस पेस्ट को गले पर लगाये इससे टोन्सिल से छुटकारा मिल जायगा।

   जल्दी दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने के 5 आसान तरीके और घरेलू उपाय

■  एक गिलास गर्म पानी में एक चमच्च दालचीनी पाउडर की मिलाए। और इसमें 2 चमच्च शहद की मिलाए और घूट घूट करके पिए। दालचीनी गले में बैक्टीरिया को ख़त्म करके टोंसिल के उपचार में मदद करता हैं।

■  गले में टोंसिल के ट्रीटमेंट में मेथी एक असरदार घरेलू नुस्खा हैं। इसके सेवन से गले में सूजन और दर्द में भी रहत मिलती हैं। एक लीटर पानी में 2 चमच्च मेथी डालकर हलकी आंच में 30 मिनट तक गर्म करे उसके बाद थोडा ठंडा होने पर इससे गरारे करे।

■  एक गिलास पानी में आधा चमच्च कटा हुआ अदरक डालकर 5 मिनट गर्म करे। थोडा ठण्ड होने के बाद इसमें एक चमच्च शहद और उतना ही निम्बू रस मिलाए और पीले। दिन में 2-3 बार इस घरेलू नुस्खे का सेवन करे।

■  रात को सोते समय एक कप गुनगुने दूध मे एक चम्मच हल्दी डालकर पीना भी टॉन्सिल्स का एक उपयोगी घरेलू उपचार है।

■  टॉन्सिल की सूजन में केवल गर्म पानी 200 ग्राम में आधा चम्मच नमक डाले। इस नमक के पानी से प्रतिदिन २-3 बार गरारे करे ।

■   आँखों में दर्द और जलन का इलाज 10 आसान उपाय और नुस्खे

■  एक गिलास गर्म पानी ले उसमे एक नींबू को काटकर उसके आधे भाग से रस को निकलकर गर्म पानी मे निचोड़ दे फिर उस मे दो तीन चम्मच शहद को मिला दे तथा इस घोल का रोजाना एक हफ्ते तक सेवन करना टोन्सिल का इलाज उपचार में फायदेमंद होता है।

■  एक सूती कपड़े में बर्फ के कुछ टुकड़ें भरें और गले में टॉन्सिल वाले भाग पर सेंके। दिन में पांच से छह बार बर्फ की सेंक दें।

■  तुलसी के 7 से 8 पत्तो को तोडकर पानी मे डाल ले फिर इस पानी को उबालकर रख ले तथा इस पानी से गरारे करे। ये एक कारगार Tonsils ka Gharelu Upchar ilaj है.

गले के दर्द इन्फेक्शन (टोन्सिल) से बचाव के उपाय हिंदी में

  • मसालेदार व तली हुई चीजे खाने से बचे।
  • ठंडी चीज़े न खाए।
  • गले में टोंसिल से बचाव के लिए सबसे बेहतर है ज्यादा से ज्यादा पानी पिए।
  • गले की गुनगुने पानी से सफाई करे।
  • उबली ही सब्जिय खाए। गाजर और चुकंदर का जूस पिए।
  • अगर आपको पहले से ही टोन्सिल की समस्या है तो धुम्रपान न करे।

हमारी इस पोस्ट गले में टोन्सिल (दर्द इन्फेक्शन ) का घरेलू इलाज के देसी उपाय इन हिंदी? के बारे में अपने राय जरुर बताए.

■   जल्दी से बाल लंबे और घने करने के 7 आसान उपाय और नुस्खे

17 COMMENTS

Leave a Reply