Home स्वास्थ्य इस फल का रस सप्ताह में सिर्फ़ 1 बार लगाने से उग...

इस फल का रस सप्ताह में सिर्फ़ 1 बार लगाने से उग जाते है गंजो के सिर से नये बाल और पत्ती जलाकर सूँघने से हो जाता है अस्थमा का सफ़ाया

3
26282

धतूरे के फायदे इन हिंदी | धतूरे के औषधीय गुण और लाभ इन हिंदी

आज हम आपको धतूरा के फल, फूल और पत्तियों के चमत्कारी उपाय बताएँगे। धतूरा प्रायः शीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय मौसम में उगने वाला पौधा है। यद्यपि धतूरे की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है और यह हिमालय की तलहटी में प्राकृतिक रूप से भी उगता है। धतूरे को उगाना बिलकुल भी कठिन नही है क्योंकि इसे ज्यादा देखरेख की जरूरत नही होती है।

धतूरे के कुछ औषधीय उपयोग भी हैं जो इसे आयुर्वेद के लिए उपयोगी बनाते हैं। इस पौधे में लकड़ी सा डंठल और सफ़ेद या बैगनी रंग के फूल होते हैं। इस पौधे का फूल बहुत खुशबूदार होता है और सिर्फ रात को ही महकता है। इस पौधे में फल भी होते है पर ये ना तो खाने योग्य होते है न दवा के योग्य।

आइये जानें dhature ke upyog, dhatura ke phool, dhature ke nuksan in hindi, dhature ka oil,dhature ka bij, dhatura ka patta, kala dhatura uses, dhatura ke beej, धतूरा, धतूरे के फल फूल और पत्ते ।
■  सिर्फ 21 दिन लगातार रात में 1 चम्मच आंवला चूर्ण खाने के बाद शरीर में जो हुआ वो आप खुद ही देख लीजिये

धतूरे का औषधीय उपयोग

Dhature Ke Aushadhiya Upyog In Hindi

Dhature Ke Fayde Aur Labh In Hindi

•  धतूरा अस्थमा के इलाज के लिए उपयुक्त माना गया है। धतूरे की पत्तियों को जला कर उनका धुआँ लेने से यह रोग ठीक होता है। पारंपरिक रूप से धतूरे की पत्तियों को रोल करके धुआँ लेन से अस्थमा का इलाज होता है।

•  धतूरे का फल मलेरिया बुखार के कुछ प्रकारों को ठीक करने के काम में भी लाया जाता है। हालांकि यह खाने योग्य नही होता पर इसके कुछ हिस्सों का उपयोग उपचार में किया जाता है। इसके फल को जला कर प्रयोग में लाया जाता है। इसका उपयोग करने से पहले किसी जानकार की सलाह अवश्य लें।

•  धतूरे की पत्तियों का प्रयोग बहुत से ह्रदय रोगों में किया जाता है।

•  धतूरे के बीजों का प्रयोग गंजेपन में भी किया जाता है। धतूरे के बीज का तेल निकाल कर गंजी जगहों पर लगाने से बाल आने लगते है। यह बहुत अधिक विषाक्त होता है। इसका सेवन किसी हाल में ना करें।

•  इसके फल के रस को सप्ताह में एक बार सिर पर लगाने से रूसी और झड़ते हुए बालों से छुटकारा मिलता है। इससे नये बाल जड़ में से निकल आते है।

•  इसका बढ़ता हुआ पौधा कीटाणु रोधी होता है जो आस पास लगे अन्य पौधों को भी कीटाणुओं से बचाता है।

Note : इसका रस आंख कान और मुँह पर ना लगने दे यह हानिकारक हो सकता है, कृपया यह सावधानी जरूर रखे।

  रोज़ सुबह 10 दिन अजवाइन का पानी पीने से क्या हो गया देखकर अचंभित रह जाओगे

दोस्तों धतूरा का उपयोग, धतूरा के पौधे का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास Datura Medical Benefit, धतूरे के ये फायदे, धतूरे के फुल पत्ते रस और जड़ के औषधीय गुण, आयुर्वेद में धतूरे और उसके फुल पत्तों के फायदे, धतूरे के पत्तों के लाभ के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

3 COMMENTS

  1. mere hair bahut jyada jhad gaye hai aur jhad bhi rahe hai to agr dhature ke beej ka tel kaha milega aur lagane ki kya vidhi hai samjhaiye
    contact – 9179890655

Leave a Reply