Home सौंदर्य उपचार मुहांसे मिनटों में चेहरे,गर्दन, बगलों और जाँघों के काले भद्दे निशान हटाइये

मिनटों में चेहरे,गर्दन, बगलों और जाँघों के काले भद्दे निशान हटाइये

2
2700

चेहरे के दाग धब्बे कील मुंहासे का इलाज और घरेलू नुस्खे इन हिंदी

मिनटों में चेहरे,गर्दन, बगलों और जाँघों के काले भद्दे निशानों से छुटकारा पाने के लिए जरूर आजमाएं इनमे से कोई भी एक उपाय-

आइये जानें चेहरे के दाग धब्बे हटाने और खूबसूरत,कैसे बेदाग़ त्वचा पाएँ ,Chehre ke Daag Dhabbe, Home Remedies for remove Facial Spots, चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए, Chehre se daag hatane ke Upay Hindi me।

आलू का रस

पुराने समय से ही त्वचा का रंग हल्का करने के लिये आलू का प्रयोग किया आता जा रहा है। आप कच्चे आलू को घिस कर सीधे गर्दन पर लगा सकती हैं। या फिर घिसे आलू का रस और नींबू का रस एक साथ मिक्स कर के गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा आजमाएं

बेकिंग सोडा गर्दन पर पड़ी काली परत को साफ करने में काफी असरदार होता है। आपको 1 चम्मच पानी के साथ 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर अपी गर्दन पर लगाना होगा।| फिर इसे सूखने दें और साधारण पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में दो बार करें और फिर रिजल्ट देंखे.

एलो वेरा

एलो वेरा त्वचा को तुरंत ठीक कर के उत्तम रिजल्ट देता है। इसको लगाने के लिये एलो वेरा का रस लें और उसे सीधे गर्दन पर लगाएं और 20-30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। फिर इसे नार्मल पानी से धो लें। इस विधि को रोजाना करें और फिर रिजल्ट देखें।

■  यूरिक ऐसिड बढ़ गया है, शरीर में जकड़न सी रहती है, हाथ पैर काम नही करते तो अपनाएँ इस घरेलु उपाय को

दोस्तों चेहरे पर काले दाग धब्बे, Pimples Marks Removal On Face At Home, Acne Treatment (Beauty) , चेहरे पर काले दाग धब्बे मुँहासे का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास Chehre ke daag kaise mitaye in hindi, चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए??? ,जाने दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय,  घरेलू नुस्खे जो दाग हटाए , In Chijo Se Mitaye Pimples Ke nishan, चेहरे के दाग मिटाने के घरेलू उपाय,kale daag mitane ke upay in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

2 COMMENTS

Leave a Reply