10 घरेलू नुस्खे जिनसे आप मिनटों में पा सकते हैं चांद सा निखार, एक बार जरूर आजमाएं

6
854
beautiful skin beauty tips

खूबसूरत और दमकती त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे और उपाय इन हिंदी

त्वचा की खूबसूरती और रंगत को वापस पाने के लिए आप घर में मौजूद सामानो का प्रयोग करें।

आइये जानें homemade beauty tips for glowing skin in hindi,ayurvedic beauty tips in hindi, skin care tips in hindi at home, beauty tips in hindi video,beauty tips for glowing skin in summer in hindi,beauty tips in hindi for hair,beauty tips in hindi for glowing skin, beauty tips in hindi for face in summer।

1. नीबू के रस और शहद की 1 चम्मच मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। फिर दस मिनिट तक सूखने दें और ठंडे पानी से धो डालें। यह फेस पैक चेहरे की झुलसन व मुंहासों को दूर करता है

2. गुलाब जल, ग्लीसरीन, नीबू, टमाटर, समान मात्रा में मिलाकर रात में साते समय इसका इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें। सुबह कुछ समय दोबारा से इसी क्रिया को कर सकते हैं। इससे चेहरा नरम हो जाएगा।

3. कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर लगानी चाहिए। इसके अलावा चने की दाल को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर लगाने से त्वचा में गजब का निखार आ जाता है। इससे चेहरे के रोएँ भी धीरे-धीरे हल्के होते हैं और दाग-धब्बे भी मिटते हैं।

4. नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से ताजगी मिलती है।

5. नींबू के रस में शहद मिलाकर बालों में लगाने से उसका रूखापन दूर होता है।

6. 10 दिन के अंतराल में नींबू मिले गर्म पानी में पुदीना और तुलसी मिलाकर भाप लेने से निखार आता है।

7. टमाटर का टुकड़ा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी। त्वचा को निखारने के लिए स्क्रबिंग बहुत जरूरी है। स्क्रब त्वचा की मृत कोशिकाओं, धूल इत्यादि को हटाकर रोमछिद्रों को बंद होने से रोकता है।

8. चेहरे व गर्दन पर शहद लगाएं थोड़ा सा सूखने के बाद अंगुलियों से चेहरे पर मसाज करें। शहद के सूखने के बाद गुनगुने पानी से इसे साफ करें। इससे त्वचा में कसाव आएगा।

9. उबटन बनाने के लिए आपको दही, क्रीम, शहद, और हल्दी में थोड़ा सा अखरोट का पाउडर मिला लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो लें।

10. अखरोट के साथ मिलाए गई चीजों से आपकी त्वचा कुछ ही दिनों में गोरी होने लगेगी।

■  बबूल की फली कही मिल जाए तो साथ ले आए क्यूँकि इसके फ़ायदे चमत्कार से कम नही

दोस्तों Beauty Tips in Hindi, गोरापन और सुंदरता कैसे बढ़ाएं ,गोरी त्वचा के लिए घरेलू नुस्खे, Hindi Beauty Tips,Face glowing and Fair Skin Tips in Hindi ,चेहरे का रंग कैसे साफ करे का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास soft beautiful glowing skin ke liye desi gharelu nuskhe aur tips in hindi के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply