गिल्टी, गांठ, ट्यूमर जैसे 100 से अधिक रोगों की अचूक रामबाण औषधि है सेमल, जरूर पढ़ें और शेयर करें

0
9046

सेमल वृक्ष के फल , फूल , पत्तियाँ और छाल आदि का विभिन्न प्रकार के रोगों का निदान करने में प्रयोग किया जाता है।

सेमल के चमत्कारी गुण

जख्म

इस वृक्ष की छाल को पीस कर लेप करने से जख्म जल्दी भर जाता है।

पेचिश

यदि पेचिश आदि की शिकायत हो तो सेमल के फूल का ऊपरी बक्कल रात में पानी में भिगों दें। सुबह उस पानी में मिश्री मिलाकर पीने से पेचिश का रोग दूर हो जाता है।

■   पैर के अंगूठे में काला धागा बांधने से ये बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाती है, महिलाओं के लिए ये वरदान है

आग से जलने पर

इस वृक्ष की रूई को जला कर उसकी राख को शरीर के जले हुए भाग पर लगाने से आराम मिलता है।

रक्तपित्त

सेमल के एक से दो ग्राम फूलों का चूर्ण शहद के साथ दिन में दो बार रोगी को देने से रक्तपित्त का रोग ठीक हो जाता है।

अतिसार

सेमल वृक्ष के पत्तों के डंठल का ठंडा काढ़ा दिन में तीन बार 50 से 100 मिलीलीटर की मात्रा में रोगी को देने से अतिसार (दस्त) बंद हो जाते हैं।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

आँखों के नीचे काले घेरों के लिए

सेमल के तने पर नुकीले कांटे होते हैं, इन काँटों को इकठ्ठा करके इन्हें कुचल कर इसका चूर्ण तैयार किया जाये और करीब आधा चम्मच चूर्ण को 5 मिलीलीटर मतलब लगभग एक चम्मच दूध में मिला लिया जाये और इस मिश्रण को आँखों के नीचे काले धब्बों वाले स्थान पर लगाये और करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और बाद में इसे साफ़ पानी से धो लें. सुबह और रात में इस नुस्खे को एक महीने तक लगातार दोहराएँ तो काफी लाभ मिलेगा।

■   सभी बीमारियों का काल है यह चूर्ण, खा लिया तो हो जाएगा कायाकल्प, जीवनभर निरोग रहने का सबसे आसान उपाय

गिल्टी या ट्यूमर

सेमल के पत्तों को पीसकर लगाने या बाँधने से गाँठों की सूजन कम हो जाती है।

ताकत के लिए

अगर शरीर में कमजोरी है तो इसके डोडों का पावडर एक-एक चम्मच घी के साथ सवेरे शाम लें और साथ में दूध पीयें

लकड़ी का उपयोग

इसकी लकड़ी पानी में खूब ठहरती है और नाव बनाने के काम में आती है

खांसी में लाभदायक

अगर खांसी हो तो सेमल की जड़ का पाउडर काली मिर्च और सौंठ बराबर मात्रा में मिलाकर लें।

■   ये पौधा फेफड़ो में जमा कफ बाहर निकाल फेंके साथ ही दमा, खाँसी के लिए उपयोगी!!

आंव (colitis)

इसके फूल के डोडों की सब्जी खाने से आंव (colitis) की बीमारी ठीक होती है

हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/30t2sCS

फोड़े फुंसी होने पर

चेहरे पर फोड़े फुंसी हों तो इसकी छाल या काँटों को घिसकर लगा लो

सेमल से मिलने वाली रुई बहुत ही मुलायम होती है जो घर में तकियों में भरने के काम आती है जिनको निद्रा सम्बन्धी रोग हो उन्हें सेमल की रुई वाले तकिये को सोने में उपयोग करना चाहिये इससे नींद अच्छी आती है और गर्दन को भी आराम मिलता है।

■   शरीर के किसी भी हिस्से की नसों में होने वाले दर्द का घर पर इलाज करने का अचूक उपाय

Leave a Reply