Home स्वास्थ्य जानिये क्या है क्लेपिंग थेरेपी और क्या हैं इसके फायदे

जानिये क्या है क्लेपिंग थेरेपी और क्या हैं इसके फायदे

0
817
clapping-hands

तालियों का सम्बंध अच्छे कामों और सफलता के साथ जुड़ा हुआ है। अवसर चाहे प्रमोशन का हो, कोई उत्सव या फिर परीक्षा में अच्छे मार्क्स मिले हों, जब हमें किसी बात से खुशी मिलती है तो हम ताली बजाते हैं। हमारे शरीर में कुल 340 प्रेशर पॉइंट्स का पता चल सका है जिनमें से 29 हमारे हाथों में हैं, इन प्रेशर पॉइंट्स का आसानी से पता लगाया जा सकता है और केवल ताली बजाकर प्रेशर थेरेपी के फायदे उठाए जा सकते हैं। ये प्रेशर पॉइंट्स शरीर के विभिन्न अंगो से सीधे जुड़े हुए हैं और इसीलिए ताली बजाकर हम दर्द से राहत पाने जैसे विभिन्न फायदे प्राप्त कर सकते हैं।

■   अच्छी और गहरी नींद आने के 5 आसान उपाय घरेलू नुस्खे

नारियल का तेल, सरसो का तेल या दोनो को मिक्स करके अपनी हथोलियों पर लगाइए। इस तरह तेल त्वचा में समा जाएगा। अब मोजे और लेदर शूज पहनें ताकि शरीर से उत्पन्न होनेवाली ऊर्जा व्यर्थ न जाए। अब दोनों हाथों को सीधा और एक दूसरे के समानांतर रखें। हथेलियों को थोड़ा ढ़ीला रखें और हाथों की उंगलियां और हथेलियां एक-दूसरे को छूने का काम करें और ताली बजाएं। इस थेरेपी के लिए सुबह का समय सर्वोत्तम है। सुबह-सुबह 20-30 मिनट तक ताली बजाने से आप स्वस्थ और सक्रिय रहेंगे। जैसा कि ताली बजाने से रक्त का प्रवाह अच्छा होता है। इससे रक्त धमनियों और शिराओं में मौजूद बैड कोलेस्ट्रॉल जैसी तमाम रूकावटों और गंदगी साफ हो जाती है।

clapping

   जानिये आखिर क्यों नहाने से पहले लड़कियां बाथरूम में रखती है नारियल तेल

ताली बजाने से हाथ में मौजूद इन पांच एक्यूप्रेशर पॉइंट्स पर दबाव बनता है-

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

हैंड वैली पॉइंट
अंगूठे के नीचे मौजूद प्रेशर पॉइंट
कलाई
इनर गेट पॉइंट
अंगूठे के नाखून पर मौजूद पॉइंट

इन प्रेशर पॉइंट्स को दबाने से ये फायदे होते हैं-

  • घर और ऑफिस में हमेशा एयर कंडीशन में रहने वाले लोग जिन्हें बिल्कुल पसीना नहीं निकलता उन्हें क्लैपिंग थेरेपी का अभ्यास करना चाहिए। क्योंकि यह शरीर में रक्त के प्रवाह को सुचारु बनाकर उसे पूरी तरह से शुद्ध करता है।
  • ताली बजाने से दिल और फेफड़ों से जुड़ी हुई अस्थमा जैसी समस्याओं में मदद मिलती है।
  • रोज़ाना आधे घंटे ताली बजाने से मधुमेह,गठिया, उच्च रक्तचाप ,डिप्रेशन ,पुराने सिरदर्द ,जुकाम ,अनिद्रा ,बालों का झड़ना और आंख की समस्याओं से पीड़ित लोगों को मदद मिलती है।

sirdard Headache

■   मधुमेह या डायबिटीज के रोगियों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह पौधा
  • पीठ, गर्दन और जोड़ों के दर्द से आराम मिलता है।
  • शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बीमारियों से बचने के लिए भी क्लैपिंग करनी चाहिए।
  • ताली बजाकर गठिया रोग से भी बचा जा सकता है।
  • क्लैपिंग थेरेपी से बच्चों की कार्यक्षमता का विकास होता है और उन्हें पढ़ाई में भी सुधार होता है । जो बच्चे रोज़ाना ताली बजाते हैं उन्हें लिखने में भी कम परेशानी होती है और उनसे स्पेलिंग से जुड़ी ग़लतियां भी कम होती हैं।

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

  • ताली बजाने से बच्चों का दिमाग तेज़ होता है।
  • पाचनतंत्र की समस्याओं में भी क्लैपिंग थेरेपी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

digestion

■   हाई बीपी हो या लो बीपी 10 मिनट में बिलकुल ठीक करेगी यह दवा

NO COMMENTS

Leave a Reply