Home फूल चिकित्सा घर की शोभा बढ़ाने के साथ साथ, आपकी सेहत और सुंदरता को...

घर की शोभा बढ़ाने के साथ साथ, आपकी सेहत और सुंदरता को भी बढ़ाता है गुलाब

1
1465
rose

गुलाब बेहद सुंदर और खुशबूदार पौधा है जो अपने इन गुणों की वजह से सभी लोगों को अच्छा लगता है। लेकिन क्या आपको पता है यह पौधा अपने औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। गुलाब का पौधा व गुलाब का फूल पूरे भारत में मिलता है। यह फूल विटामिन सी से भरपूर होता है। साथ ही साथ गुलाब के फूलों का रस खून को साफ भी करता है। गुलाब का शर्बत दिमाग को शीतल और शक्ति देता है। आयुर्वेद में गुलाब को महाकुमारी, शतपत्री व तरूणी आदि नामों से जाना जाता है।

■   जल्दी पतला होने और पेट अन्दर करने की आयुर्वेदिक दवा

यू तों गुलाब आंखों के लिए, जलन और मुंख संबंधी कई विकारों को दूर करता है। फिटकरी में गुलाबजल को मिलाकर इस्तेमाल करने से कई रोग खत्म होते हैं। विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए गुलकंद एक बेहद उपयोगी दवा का भी काम करती है।

हेल्थ से जुड़ी सारी जानकारियां जानने के लिए तुरंत हमारी एप्प इंस्टॉल करें। हमारी एप को इंस्टॉल करने के लिए नीले रंग के लिंक पर क्लिक करें –

http://bit.ly/ayurvedamapp

गुलाब के फायदे

  • माइग्रेन के दर्द में 12 ग्राम गुलाबजल में 1ग्राम असली नौसादर को मिलाकर अच्छे से मिला कर हिलाएं। और इसकी चार-पांच बूंदे नाक के अंदर खीचें। एैसा करने से माइग्रेन का दर्द ठीक हो जाता है।

migraine

  • कान में दर्द होने पर गुलाब की पत्तियों के रस की थोड़ी बूंदे कान में डालने से कान के दर्द में राहत मिलेगी।
  • टीबी की बीमारी से होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए गुलकंद का नियमित सेवन करने से कमजोरी ठीक हो जाती है।
■   टीबी (क्षय रोग) में क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए – T.B. Diet Chart In Hindi
  • गुलाब के अर्क में नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
  • लू लगने पर ठंडे पानी में गुलाबजल मिलाकर माथे पर पट्टी रखें।
  • जी मिचलाना, गले में जलन, सीने में जलन जैसे रोगों को दूर करने के लिए 1 कप गुलाबजल, चैथाई कप संतरे का रस और चौथाई कप चूने का पानी को मिलाकर दिन में 2 बारी सेवन करें आपको इन रोगों से निजात मिल जाएगा।
  • सनाय की पत्ती को गुलकंद के साथ सेवन करने से कब्ज दूर होती है।

kabj ka ilaj constipation treatment remedy in hindi

  • शरीर में जलन होने पर या हाथ पैर में जलन होने पर गुलाबजल को चंदन में मिलाकर इसका लेप लगाएं।
  • मुंह के छालों से निजात पाने के लिए सुबह-सुबह गुलकंद का सेवन करें।
  • खाना खाने के बाद गुलकंद खाने से हाजमा ठीक रहता है।
  • सफेद चंदन पाउडर में कपूर और गुलाब जल को मिलाकर माथे पर लगाने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है।

    हमारे यूट्यूब चैनल को SUBSCRIBE करने के लिए लाल रंग के लिंक पर क्लिक करें –

    http://bit.ly/30t2sCS

■   मुंह जीभ और होठों के छालों का इलाज के 10 आसान घरेलू नुस्खे
  • मुंह की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब के फूल, लौंग और चीनी को गुलाब जल में पीसकर गोलियां बनाकर चूसें। यह मुंह की दुर्गंध को दूर करता है।

bad breath muh ki badboo ka ilaj

  • अत्याधिक गर्मी लगने पर या जलन होने पर 5 इलायची, 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ी, 5 काली मिर्च और 10 ग्राम मिश्री को पीसकर हर चार घंटे पर पीएं। आपको आराम मिलेगा।
  • चंदन के तेल में गुलाब के अर्क को मिलाकर मालिश करने से शीत पित्त में फायदा मिलता है।

गुलाब घर की शोभा को भी बढ़ाता है साथ ही आपकी सेहत के लिए तो बेहद उपयोगी फूल है। इसलिए आप गुलाब से बनी चीजों का इस्तेमाल करके कई रोगों से भी बच सकते हो।

   पेट की गर्मी का इलाज के 10 रामबाण घरेलू उपाय और नुस्खे

1 COMMENT

Leave a Reply