विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार में रामबाण है एलोवेरा, संजीवनी की तरह करता है काम, जरूर पढ़ें और शेयर करें

0
2315

ग्लोइंग और दाग-धब्बे रहित त्वचा पाना हर किसी का ख्वाब होता है। इसके लिए लोग पार्लर जाकर महंगे फेशियल या स्किन क्लीनिक में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से नहीं कतराते, लेकिन कभी-कभी इन ट्रीटमेंट्स के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। जिसके कारण आपकी स्किन बदरंग हो सकती है।

हमारे आसपास कई ऐसे चीजें होती है। जिनका इस्तेमाल करने से आपको कई फायदें हो सकते है। इन्ही में से एक है एलोवेरा। इसका यूज कर आप स्किन संबधी हर समस्या से निजात पा सकते है।

एलोवेरा औषधीय गुणों का भण्डार है। यह त्वचा को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता हैं। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की डेड कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। एलोवेरा न केवल स्किन सेल को दुबारा जन्म करता है बल्कि त्वचा को नमी बनाए रखने की क्षमता भी देता है। साथ ही यह आपकी सेहत के लिए भी काफी लाभकारी है।

एलोवेरा जेल सौंदर्य उत्पादों में एलोवेरा का इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। कई नामी-गिरामी कम्पनियां एलोवेरा के गुणों के कारण उसका इस्तेमाल अपने उत्पादों में कर रही हैं। लेकिन, भारत में इसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है।

एलोवेरा को ग्वार पाठा या धृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। अपने अद्भुत गुणों के कारण इसे चमत्कारी पौधा माना जाता है। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी इसके गुणों का विवरण किया गया है। एलोवेरा से त्वचा और बालों को मिलने वाले लाभ बहुत अधिक है।

यह आज के समय में सौंदर्य उत्पादों का सिद्वांत घटक बन गया है। इसके अलावा, एलोवेरा से कटे और घावों को ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। जानिए एलोवोरा त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है।

जले के निशान को करें गायब

अगर आप जल जाते है तो एलोवेरा का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल को एक चम्मच शहद में मिलाकर जलने वाली जगह में लगाएं। इससे जल्दी ही घाव भर जाएगा। साथ ही निशान भी चला जाएगा।

सनबर्न से दिलाएं निजात

एलोवेरा में सनबर्न से लड़ने के शक्तिशाली चिकित्सा गुण होते है। इसके हर्बल एक्स्ट्रैक्ट त्वचा पर सुरक्षात्मक परत के रूप में काम करते है और साथ ही इसके एंटी ऑक्सीडेंट गुण नमी की कमी की भरपाई करने में मदद करते हैं। इसलिए जब भी आप धूप में घर से बाहर जाएं तो एलोवेरा का रस अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगा कर जाएं। जिससे आप सनबर्न से बच सकें।

वजन को करें कम

इसके जूस का लगातार सेवन करने से यह आपकी बॉडी को स्लिम बना देता है। इसको पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स निकल जाते है। साथ ही मेटाबॉलिज्म सुधरने के कारण आपको मोटापा कम करने में मदद मिलती है।

त्वचा को करें मॉश्चराइजर

एलोवेरा के एक्स्ट्रैक्ट मॉइस्चराइजिंग उत्पादों में इस्तेमाल किए जाते है। यह तैलीय त्वचा के लिए भी आदर्श माना जाता है क्योंकि इससे त्वचा चिकनी नही लगती। वह महिलाएं जो मिनरल बेस मेकअप का उपयोग करती है उनकी त्वचा की ड्राईनस को कम करने के लिए एलोवेरा मॉश्चराइजर के रूप में भी काम करता है।

पिग्मन्टेशन मार्क्स हटाने के लिए एलोवेरा फेस पैक

एलोवेरा और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसे चेहरे पर लगाए और कम से कम 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।

मुंहासों को करें छूमंतर

एलोवेरा में औक्सिन और गिब्बेरेल्लिंस जैसे दो कंपाउंड्स होते है जो घाव को भरने, मुंहासों को हटाने और चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है। गिबेरेल्लिन नए सेल्स के विकास को उत्तेजित करता है और जो त्वचा के निशान को जल्दी और स्वाभाविक तरीके से बहुत कम कर देता हैं। इसलिए कहा जाता हैं कि एलोवेरा स्किन क्लींजर का भी काम करता है।

झुर्रियों से बचाव

एलोवेरा की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा कैरोटीन, विटामिन सी और ई त्वचा में लोच बनाये रखने में मदद करते हैं। इसलिए यदि आप अपनी त्वचा पर एलोवेरा का उपयोग करती है तो आपकी त्वचा में कसाव आएगा और त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहेगीं

टैन हटाने के लिए एलोवेरा फेस मास्क

नींबू के रस की कुछ बूंदों में एलोवेरा मिश्रण मिलाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। इसके बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो ले।

यूं बनाएं चमकदार त्वचा के लिए एलोवेरा फेस पैक

एक चुटकी हल्दी, एक चम्मच शहद, एक चम्मच दूध और गुलाब जल की कुछ बूंदों का मिश्रण बना लें। इसमें थोड़ा सा एलोवेरा का जैल मिला लें और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। चेहरा और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो दें।

Leave a Reply