Home स्वास्थ्य माथे के इस पॉइंट को दबाये रखने से आपके साथ क्या होगा...

माथे के इस पॉइंट को दबाये रखने से आपके साथ क्या होगा यहाँ जानिये Mathe ke es Point ko dbane ke fayde

1
3269

Acupressure Point Between Eyebrows Health Benefits

एक्यूप्रेशर एक ऐसा इलाज है जो हमारे शरीर की बहुत सारी बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखता है. आजकल के समय में अधिकतर लोग दर्द देने वाली सर्जरी के इलाज की बजाय एक्यूप्रेशर की मदद से बिना दर्द वाले इलाज को करवाना अधिक पसंद करते हैं. एक्यूप्रेशर के द्वारा करवाए गए इलाज का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता और ना ही इसे करवाने में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.

लेकिन एक बात बिल्कुल सच है की एक्यूप्रेशर का इलाज थोड़ा समय जरूर लेता है. यह अपना असर सर्जरी के असर की तरह तुरंत नहीं दिखाता. इसलिए इस इलाज को करवाते वक्त रोगी को खुद के अंदर धैर्य बनाए रखना सबसे जरूरी होता है. अगर व्यक्ति एक्यूप्रेशर को अपनी जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल कर लें और इस का हिस्सा बन जाए तो एक्यूप्रेशर हमारे शरीर की कई सारी बीमारियों को दूर कर सकता है और हमें स्वस्थ बनाने में मदद भी करता है.

👉 इसे भी पढ़ें : इसके टुकड़े 4 दिन नारियल के तेल में रखे, इसको बालों में लगा लिया तो बाल बुढ़ापे तक सफेद नहीं होंगे!!

आज हम आपको यहां एक्यूप्रेशर का एक ऐसा सबसे महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध इलाज बताने वाले हैं जो आज के भागदौड़ वाले समय में काफी ज्यादा आवश्यक है. शरीर के तनाव को दूर करने के लिए आप एक्यूप्रेशर के इस इलाज को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको आपकी जो तर्जनी उंगली होती है उसे अपनी दोनों भौहों के बीच में रखना है. उंगली को उस जगह रखने के बाद तकरीबन 45 सेकेंड तक उस जगह को हल्के हाथों से मसाज करनी है. ध्यान रहे कि आप जिस पॉइंट पर अपनी उंगली को रखे हुए हैं उसे ज्यादा तेजी से ना दबाएं.

इस इलाज का फायदा यह है कि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और इस पॉइंट पर जो दिमाग की तनाव वाली मांसपेशियां होती हैं उन्हें तनावमुक्त करता है. अगर आप रोज सुबह शाम थोड़ा वक्त निकालकर सिर्फ 1 मिनट के लिए रोजाना यह तरीका अपनाएंगे तो आप तनाव से दूर रहेंगे, और उससे होने वाली बीमारी जैसा कि नींद की कमी, अचानक मूड खराब होना या अधिक गुस्सा आना इन सब से बच जाएंगे.

नोट : इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां रिसर्च पर आधारित हैं । इन्‍हें लेकर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूरी तरह सत्‍य और सटीक हैं, इन्‍हें आजमाने और अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

👉 इसे भी पढ़ें : 3 दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही

1 COMMENT

Leave a Reply