Home साग-सब्जी से चिकित्सा लहसुन तो लहसुन इसका छिलका भी किसी से कम नही, इसके फायदे...

लहसुन तो लहसुन इसका छिलका भी किसी से कम नही, इसके फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

1
7502

आपने लहसुन के फायदे तो बहुत सुने होंगे लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसके छिलके भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि लहसुन के छिलके आपके लिए किस तरह से फायदेमंद हो सकते हैं।

■  ये उपाय कैल्शियम और आयरन का ख़ज़ाना, ख़ून बढ़ाएँ, मर्दाना ताक़त, क़ब्ज़, लकवा,साइनस, हड्डियाँ फ़ौलाद

– लहसुन के छिलकों में पानी डालकर उबाल लें। इस पानी का गुनगुना करके हेयर वॉश करें। इससे हेयर फॉल की समस्या दूर होगी।

– लहसुन के छिलको को चिकन स्टॉक बनाते समय उसमें डाल दें। इससे चिकन स्टॉक का टेस्ट बढ़ जाएगा।

-लहसुन के छिकले को पीसकर पिंपल्स पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण पिंपल्स की समस्या को दूर करने में सहायक होते है।

– पानी में लहसुन की छिलके डालकर उबाल लें। इसको छान कर पीने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या तुरंत दूर होगी।

– लहसुन के छिलकों को पानी में डालकर उबाल लें। इस पानी में अपने पैरों को डुबोकर रखें। इससे पैरों की सूजन दूर हो जाएगी।

– इसके छिलकों पीसकर शहद मिला लें। इसे सुबह-शाम लेने से अस्थमा की प्रॉबल्म में राहत मिलेगी।

–  छिलकों की पेस्ट बना लें। इसमें नींबू का रस मिलाकर अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे जुओं की समस्या दूर होगी।

– लहसुन के छिलकों को पैन में डालकर पका लें। फिर इसका पाउडर बना लें। इस पाउडर में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों पर लगाएं। इससे बालों का रंग नैचुरली काला होगा।

■  नाखूनों पर लहसुन रगड़ने से होते हैं ये अद्भुत लाभ, जरूर आजमाएं

1 COMMENT

Leave a Reply