गंजों के सर में नए बाल उगाने में रामबाण है यह तेल, बालों के झड़ने गिरने की समस्या में भी है फायदेमंद

0
25476
बाल उगाने का तेल baal ugane ka ayurvedic tel in hindi

गंजेपन का इलाज | गंजापन दूर करने का तेल इन हिंदी | गंजेपन की दवा पतंजलि

अगर आप लगातार झड़ते या झड़ चुके बालों से थक चुके हैं, और दोबारा बालों को उगाना चाहते हैं, तो यह तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। झड़ चुके बालों से दिखने वाली सिर की त्वचा भी इससे छुप जाएगी और आपके बालों का घनापन फिर लौट आएगा। बाल उगाने का तेल

■   5 रूपए की ये सब्जी 3 दिन में करेगी किडनी की सफाई, अन्य रोगों से भी दिलाएगी मुक्ति

जानिए कौन सा है यह तेल, और कैसे बनाया जाता है इसे – इस अनमोल और बेहतरीन तेल को बनाने के लिए आपको 5 चीजों की जरूरत होगी, जो आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं। जानिए कौन सी 5 चीजें है –

बाल उगाने का तेल

Balon Ki Problem Ko Door Karne Ke liye Ayurvedic Tel In Hindi

सामग्री

  • लहसुन की कलियां – 6 से 7
  • ताजा कटा हुआ आंवला 2 से 3
  • कटा हुआ प्याज- 1 छोटा
  • अरंडी का तेल यानि कैस्टर ऑइल – 3 चम्मच
  • नारियल का तेल – 4 चम्मच

विधि

सबसे पहले एक कटोरी में नारियल तेल और अरंडी के तेल को मिक्स कर लीजिए। अब तेल के इस मिश्रण में कटे हुए लहसुन, प्याज और आंवला डालें और इस मिश्रण को धीमी आंच पर लगभग 5 मिनट तक पकाएं। अब इसे आंच से हटा लें और कम से कम 1 घंटे तक इन सभी चीजों को तेल में ही रहने दें। हो गया आपका तेल तैयार। इस तेल को नियमित रूप से बालों में लगाने पर, बालों का झड़ना भी कम होगा और झड़ चुके बालों के कारण अगर सिर की त्वचा दिखाई देने लगी है, तो नए बालों से वह भी ढंक जाएगी। इसके अलावा बालों का घनापन बढ़ाने के लिए भी यह तेल बेहद फायदेमंद साबित होगा।

बाबा रामदेव का दिव्य केश तेल भी बहुत लाभदायक है।

■   7 दिन में करें दाढ़ी और मूछों के सफ़ेद बालों को काला, करें ये रामबाण प्रयोग

दोस्तों हेयर ग्रोथ आयल, रातो रात बाल उगाने के उपाय, बाल जड़ी, नये बाल कैसे उगाए का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास गिरते बाल कैसे रोके, गंजापन दूर करने के आसान और घरेलू नुस्खे, बाल वापस, सिर के बाल उगायें, गिरे हुए बाल वापस लाने के उपाय, बाल गिरने का इलाज, गंजेपन का रामबाण तेल के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply