ये फल बवासीर के लिए किसी वरदान से कम नही, कुछ ही दिनो में घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है

3
6855
बवासीर का इलाज bawaseer ka ilaj in hindi

बवासीर का इलाज और घरेलू उपाय इन हिंदी | बवासीर के मस्से से छुटकारा पाने के उपाय

बवासीर (hemorrhoid) होने का प्रमुख कारण अनियमित दिनचर्या और खान-पान है। बवासीर में होने वाला दर्द असहनीय होता है। बवासीर मलाशय के आसपास की नसों की सूजन के कारण विकसित होता है। बवासीर का इलाज

Bawaseer के प्रकार

बवासीर कितने प्रकार का होता है

बवासीर दो तरह की होती है, अंदरूनी और बाहरी। अंदरूनी बवासीर में नसों की सूजन दिखती नहीं पर महसूस होती है, जबकि बाहरी बवासीर में यह सूजन मल मार्ग के बिलकुल बाहर दिखती है।

Bawaseer के लक्षण – Bawaseer Symptoms

इसको पहचानना बहुत ही आसान है। मलत्याग के समय मलाशय में अत्यधिक पीड़ा और इसके बाद रक्तस्राव, खुजली इसका लक्षण है।

Bawaseer का कारण –  Bawaseer Ka Karan

इसके कारण मल मार्ग में सूजन हो जाती है। आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाकर बवासीर से छुटकारा पाया जा सकता है।

■  पेट की चर्बी देखते ही देखते हवा में गायब कर देगा ये रामबाण उपाय

बवासीर के मस्से कैसे नष्ट करे

Masse Ka Ilaj In Hindi

1 जामुन से करें बवासीर का इलाज (Jamun For Piles)

bawaseer treatment in home

जामुन की गुठली और आम की गुठली के अंदर का भाग सुखाकर इसको मिलाकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को एक चम्मच की मात्रा में हल्के गर्म पानी या छाछ के साथ सेवन करने से खूनी बवासीर में लाभ होता है।

2 कागजी नींबू से करें बवासीर का इलाज (Lemon For Piles)

bawaseer medicine

डेढ़-दो कागजी नींबू अनिमा के साधन से मल मार्ग में लें। 10-15 मिनट के अंतराल के बाद थोड़ी देर में इसे लेते रहिए उसके बाद शौच जायें। यह प्रयोग 4-5 दिन में एक बार करें। इसे 3 बार प्रयोग करने से बवासीर में लाभ होता है।

3 जीरा से करें बवासीर का इलाज (Jeera For Piles)

bawasir medicine in hindi

करीब दो लीटर मट्ठा लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और थोडा नमक मिला दें। जब भी प्यास लगे तब पानी की जगह यह छाछ पियें। चार दिन तक यह प्रयोग करने से बवासीर के मस्‍से ठीक हो जाते है। या आधा चम्‍मच जीरा पावडर को एक गिलास पानी में डाल कर पियें।

■  सिर्फ 5 मिनट में करे अनचाहे बालों का सफाया, वो भी हमेशा के लिए

4 बड़ी इलायची से करें बवासीर का इलाज (Elaichi For Piles)

khooni bawaseer ki dawa

बड़ी इलायची भी बवासीर को दूर करने का बहुत ही अच्‍छा उपचार है।

क्या करें

लगभग 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर रखकर भूनते हुए जला लीजिए। ठंडी होने के बाद इस इलायची को पीस लीजिए। रोज सुबह इस चूर्ण को पानी के साथ खाली पेट लेने से बवासीर ठीक हो जाता है।

5 किशमिश से करें बवासीर का इलाज  (Kishmish For Piles)

रात को 100 ग्राम किशमिश पानी में भिगों दें और इसे सुबह के समय में इसे उसी पानी में इसे मसल दें। इस पानी को रोजाना सेवन करने से कुछ ही दिनों में बवासीर रोग ठीक हो जाता है।

khooni bawaseer ka ilaj

6 दालचीनी और शहद से करें बवासीर का इलाज 

प्रयोग 1

चौथाई चम्मच दालचीनी चूर्ण एक चम्मच शहद में मिलाकर प्रतिदिन एक बार लेना चाहिए। इससे बवासीर नष्ट हो जाती है।

प्रयोग 2

हरड या बाल हरड का प्रतिदिन सेवन करने से आराम मिलता है।

प्रयोग 3

बवासीर पर अरंडी का तेल लगाने से फायदा होता है।

hemorrhoid | bawaseer in english | bawaseer images | bawaseer in hindi
प्रयोग 4

नीम का तेल मस्सों पर लगाइए और इस तेल की 4-5 बूंद रोज पीने से बवासीर में लाभ होता है।

प्रयोग 5

आराम पहुंचानेवाली क्रीम, मरहम, वगैरह का प्रयोग आपको पीड़ा और खुजली से आराम दिला सकते हैं।

■  कम दौड़ने पर ही अगर फूल जाती है सांसे… जरूर देखें

Leave a Reply