इसकी पत्ती सिर्फ सूंघने से सिरदर्द का जड़ से सफाया, पीने से मर जायेंगे पेट के कीड़े और पिचकारी मारने से बंद हो जायेगा नाक से बहता रक्त, जानिए कैसे?

8
5757
नींबू के फायदे nimbu ke fayde in hindi

नींबू के पत्ते का उपयोग | नींबू और शहद के फायदे

नींबू का अनोखा गुण यह है कि इसकी खट्टी खुशबू खाने से पहले ही मुंह में पानी ला देती है। चाट हो या दाल कोई भी व्यंजन इसके प्रयोग से और भी सुस्वादु हो जाता है। यह फल खट्टा होने के साथ-साथ बेहद गुणकारी भी है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नींबू के पत्ते भी बहुत उपयोगी होते हैं। नींबू के फायदे

■   जलने और चोट के निशान हटाने के 10 आसान उपाय और नुस्खे

आज हम आपको बताने जा रहे हैं नींबू के पत्तों के कुछ ऐसे ही रामबाण प्रयोगों के बारे में…

नींबू के पत्तों के फायदे

Nimbu Ke Patton Ke Fayde In Hindi

1. सिरदर्द या माइग्रेन में नींबू के पत्तों के फायदे

प्रयोग 1

नींबू के पत्तों का रस निकालकर नाक से सूंघे, जिस व्यक्ति को हमेशा सिरदर्द बना रहता है, उसे भी इससे शीघ्र आराम मिलता है। यह प्रक्रिया लगातार कुछ दिनों तक करने से ऐसे परिणाम मिलेंगे की आप दाँतो तले उंगलियां दबा लेंगे। हमारे द्वारा किये कुछ पीड़ितों पर यह प्रयोग इतना कारगर निकला की उनकी सिरदर्द/माइग्रेन की समस्या का जड़ सफाया हो गया।

प्रयोग 2

सिर के जिस तरफ के भाग में दर्द हो उस तरफ के नथुने में 7-8 बूँद सरसों का तेल डालने अथवा सूंघने से दर्द एकदम बन्द हो जाता है। 4-5 दिन तक दिन में 2-3 बार इसी प्रकार सूंघने से कई बार दर्द सदा के लिए मिट जाता है।

■   माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के 10 रामबाण घरेलू नुस्खे और उपाय

2. कृमि रोग (पेट के कीड़े) में नींबू के पत्तों के फायदे

प्रयोग 1

10 ग्राम नींबू के पत्तों का रस (अर्क) में 10 ग्राम शहद मिलाकर पीने से 10-15 दिनों में पेट के कीड़े मरकर नष्ट हो जाते हैं।

नींबू के पत्ते के फायदे
प्रयोग 2

नींबू के बीजों के चूर्ण की फांकी लेने से कीड़ों का विनाश होता है।

3. नाक से खून आना 

प्रयोग 1

ताजे नींबू का रस निकालकर नाक में पिचकारी देने से नाक से खून गिरता हो, तो बंद हो जाएगा।

प्रयोग 2

गाय का ताजा घी सुबह-शाम 2-4 बूँद नाक में रुई से टपकाने अथवा सूंघते रहने से आधे सिर की दर्द की पीड़ा जड़ से आराम हो जाती है। साथ ही इसे नाक से खून गिरना भी जड़मूल से नष्ट हो जाता है। 7 दिन तक लें।

नीबू के औषधीय गुण
■   तनाव दूर करने के 10 आसान तरीके 

नींबू के फायदे

Nimbu Ke Fayde Aur Labh In Hindi

Health Benefits Of Lemon In Hindi

1. मोटापा (Lemon For Weight Loss)

शुद्ध शहद में नींबू की शिकंजी पीने से मोटापा दूर होता है।

2. सूखा रोग (Lemon For Rickets)

नींबू के सेवन से सूखा रोग दूर होता है।

नींबू पानी पीने के फायदे

3. दमा (Lemon For Asthma)

नींबू का रस एवं शहद एक-एक तोला लेने से दमा में आराम मिलता है।

■   ये पौधा फेफड़ो में जमा कफ बाहर निकाल फेंके साथ ही दमा, खाँसी के लिए उपयोगी!!

4. माइग्रेन में नींबू के फायदे (Lemon For Migraine)

नींबू का छिलका पीसकर उसका लेप माथे पर लगाने से माइग्रेन ठीक होता है।

5. मलेरिया (Lemon For Malaria)

नींबू में पिसी काली मिर्च छिड़क कर जरा सा गर्म करके चूसने से मलेरिया ज्वर में आराम मिलता है।

नींबू शहद के फायदे

6. निम्बू के फायदे फॉर स्किन (Lemon For Skin)

नींबू के रस में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा का रंग निखरता है और सौंदर्य बढ़ता है।

7. दाद में नींबू के फायदे (Lemon For Ringworm)

नौसादर को नींबू के रस में पीसकर लगाने से दाद ठीक होता है।

■   दाद खुजली की आयुर्वेदिक दवा 100% राहत daad khaj khujli Medicine in Hindi

8. गंजापन (Lemon For Baldness)

नींबू के बीज को पीसकर लगाने से गंजापन दूर होता है।

नींबू के फायदे और नुकसान

9. बहरापन (Lemon For Deafness)

बहरापन हो तो नींबू के रस में दालचीनी का तेल मिलाकर डालें।

10. रक्त की कमी में नींबू के फायदे (Lemon For Anemia)

आधा कप गाजर के रस में नींबू निचोड़कर पिएं, रक्त की कमी दूर होगी।

11. घाव (Lemon For Wound)

दो चम्मच बादाम के तेल में नींबू की दो बूंद मिलाएं और रूई की सहायता से दिन में कई बार घाव पर लगाएं, घाव बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।

उसेस ऑफ़ नीम्बू
■   हर तरह के घाव जल्दी भरने के 5 आसान उपाय और देसी नुस्खे

12. पथरी में नींबू के फायदे (Lemon For Stone)

प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ज़ैतून का तेल पीने से पथरी से छुटकारा मिलता है।

13. जानवर के काटने या डसने पर

किसी जानवर के काटे या डसे हुए भाग पर रूई से नींबू का रस लगांए, लाभ होगा।

14. पाचन (Lemon For Digestion)

एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पाचन क्रिया ठीक रहती है।

नींबू के फायदे बालों के लिए
■   पाचन और मेटाबॉलिज्म को रखना है दुरुस्त, तो 10 मिनट में करें ये 3 व्यायाम

15. खांसी, क़ब्ज़ और पीड़ा में नींबू के फायदे (Lemon For Cough & Constipation)

खांसी, क़ब्ज़ और पीड़ा में भी नींबू चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है।

16. मसूढ़ों से ख़ून (Lemon For Gum Problems)

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मसूढ़ों से ख़ून रिसता हो तो प्रभावित जगह पर नींबू का रस लगाने से मसूढ़े स्वस्थ हो जाते हैं।

17. गला (Lemon For Neck)

नींबू का रस पानी में मिलाकर ग़रारा करने से गला खुल जाता है।

गर्म पानी में नींबू

18. त्वचा रोगों से बचाव (Lemon For Skin Problems)

नींबू के रस को पानी में मिलाकर पीने से त्वचा रोगों से भी बचाव होता है अतः त्वचा चमकती रहती है, कील मुंहासे भी इससे दूर होते हैं और झुर्रियों की भी रोकथाम करता है।

■   गर्मी और लू से बचने के लिए 10 आसान घरेलू उपाय हिंदी में

19. रक्तचाप में नींबू के फायदे (Lemon For Blood Pressure)

नींबू का रस रक्तचाप को संतुलित रखता है।

20. विटामिन सी (Lemon For Vitamin C)

अगर बॉडी में विटामिन सी की मात्रा कम हो जाए, तो एनिमिया, जोड़ों का दर्द, दांतों की बीमारी, पायरिया, खांसी और दमा जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। नीबू में विटामिन सी की क्वॉन्टिटी बहुत ज्यादा होती है। इसलिए इन बीमारियों से दूरी बनाने में यह आपकी मदद करता है।

21. पेट खराब, पेट फूलना, कब्ज, दस्त (Lemon For Stomach Problems)

पेट खराब, पेट फूलना, कब्ज, दस्त होने पर नीबू के रस में थोड़ी सी अजवायन, जीरा, हींग, काली मिर्च और नमक मिलाकर पीने से आपको काफी राहत मिलेगी।

उबले नींबू पानी के फायदे
■   इन तीनो को एक साथ लेने से कब्ज ऐसी जड़ से ख़त्म होगी की बैठते ही पूरा पेट साफ

22. थकान (Lemon For Fatigue)

गर्मी में बुखार होने पर अगर थकान महसूस हो रही हो या पीठ और बांहों में दर्द हो, तो भी आपके पास नींबू का उपाय है। आप एक चम्मच नींबू के रस में दस बूंद तुलसी की पत्तियों का रस, चार काली मिर्च और दो पीपली का चूर्ण मिलाकर लें। इसे दो खुराक के तौर सुबह-शाम लें।

23. मुंहासे (Lemon For Acne)

चेहरे पर मुंहासे होना एक आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए नींबू रस में चंदन घिसकर लेप लगाएं। अगर दाद हो गया है, तो इसी लेप में सुहागा घिसकर लगाएं, आपको आराम मिलेगा।

24. थकान (Lemon For Fatigue)

कई बार लंबी दूरी की यात्रा करने पर शरीर में बहुत थकान महसूस होती है। ऐसे में एक गिलास पानी में दो नींबू निचोड़कर उसमें 50 ग्राम किशमिश भिगो दें। रातभर भीगने के बाद सुबह किशमिश पानी में मथ लें। यह पानी दिनभर में चार बार पिएं। इससे एनर्जी मिलेगी और बॉडी की फिटनेस भी बनी रहेगी।

नींबू का पेड़
■   थकान को जड़ से दूर करेंगे ये अचूक और रामबाण नुस्खे, भरेंगे शरीर में ताज़गी और स्फूर्ति

25. नींद (Lemon For Sleep)

अधिक थकान और अशांति के कारण कई बार नींद नहीं आती। अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो लेमन रेमेडी अपनाएं।

रात को सोने से पहले हाथ-पांव, माथे, कनपटी व कान के पीछे सरसों के तेल की मालिश करें।

इसके बाद थोड़े से नीबू के रस में लौंग घिसकर चाट लें। ऐसा करने से आपको नींद बहुत जल्दी आएगी।

26. मोटापा (Lemon For Weight Loss)

मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आप मूली के रस में नीबू का रस व थोड़ा नमक मिलाकर नियमित रूप से लें। मोटापा दूर होगा।

27. याददाश्त (Lemon For Memory)

अगर याददाश्त कमजोर हो गई है, तो गिरी, सोंठ का चूर्ण और मिश्री को पीसकर नींबू के रस में मिलाएं। फिर इसे धीरे-धीरे उंगली से चाटें।

■   दिमाग तेज करने और याददाश्त बढ़ाने के 7 उपाय और आयुर्वेदिक दवा

28. खूबसूरत चेहरा (Lemon For Face)

एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच गेहूं का आटा, आधा चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर लोशन तैयार करें। इसे धीरे-धीरे चेहरे पर मलें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा निखर जाएगा।

Note 

जहां तक हो सके, कागजी पीले रंग के नीबू का यूज करें। इसमें दो चुटकी सेंधा नमक या काला नमक मिला सकते हैं।

■   दस्त रोकने और पेट की मरोड़ का इलाज के 10 आसान उपाय

Leave a Reply