सोते समय कान में प्याज़ रखने से होते ये अद्भुत फ़ायदे, आप भी जानिए

10
4474
प्याज के फायदे kaan mein pyaj rakhne ke fayde aur labh in hindi

कान में प्याज रखने के फायदे | प्याज के फायदे लाभ औषधीय गुण इन हिंदी

प्याज हमारे खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम करता है, पर क्या आपको पता है की प्याज सिर्फ हमारे खाने के स्वाद को ही नहीं बढ़ाता है बल्कि ये एक औषधि के रूप में भी काम करता है। प्याज में भरपूर मात्रा में केलिसिन और रायबोफ्लेविन तत्व मौजूद होते है, इसके अलावा प्याज में कुछ ऐसे गुण मौजूद होते है जो हमारे शरीर को जीवाणुरोधी, तनावरोधी, दर्द निवारक, पथरी, गठिया, लू, मधुमेह और कई अन्य बीमारियों से बचाए रखने में मददगार होते है। प्याज के फायदे

■  प्याज के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थायराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे
आइये जानें प्याज के फायदे बालों के लिए, प्याज का रस चेहरे पर लगाने के फायदे, प्याज का रस और शहद के लाभ, प्याज की तासीर, प्याज और शहद।

कान में प्याज रखने का सही तरीका

अगर आप प्याज के एक टुकड़े को लेकर रात में सोने से पहले अपने मोज़े में और कान में रखकर सोते है तो कई तरह की बीमारियों से अपने शरीर का बचाव कर सकते है।

कान में प्याज रखने के फायदे और लाभ इन हिंदी

Kaan Mein Pyaj Rakhne Ke Fayde Aur Labh In Hindi

1 खून को शुद्ध

प्याज में भरपूर मात्रा में फॉस्फोरिक एसिड मौजूद होते है जो रक्त की धमनियों में जाकर खून को शुद्ध करने का काम करते है। इसलिए रात में सोने से पहले कान में प्याज का टुकड़ा रख कर सोये।

2 पसीने की बदबू

अगर आपके पैरो से पसीने की बदबू आती है तो आपके लिए रात में प्याज को कान में रखकर सोना फायदेमंद साबित हो सकता है।

■   कान दर्द का इलाज के लिए 10 आसान उपाय और घरेलू नुस्खे

3 कान में दर्द या जलन

कान में दर्द या जलन होने पर रात को सोने से पहले प्याज के एक टुकड़े का कान के बाहरी हिस्से पर इस तरह रखे कि प्याज कान के अंदर न जाने पाए। ऐसा करने से कान में होने वाली जलन और दर्द से आसानी से छुटकारा मिल सकता है।

Onion प्याज के फायदे

Health Benefits Of Onion In Hindi

pyaj ke fayde aur labh in hindi

1 शरीर को शक्तिशाली बनाना 

पेट से सम्बंधित रोग खत्म करने के लिए और शरीर में ताकत की वृद्धि के लिए ये नुस्खा बहुत फायदेमंद है –

क्या करें

प्याज शहद और मिश्री को एक साथ मिलाकर खाएं।

2 नशा उतारना (Nasha Utarne Ke Liye Pyaj)

जो व्यक्ति नशे में होता है उस व्यक्ति को 1 प्याज का रस रोजाना पिलाने से उसका नशा उतर जाता है।

■  सर्दी, खांसी, जुकाम में रामबाण है ये जादुई नुस्खे, देंगे मिनटों में आराम

3 जुकाम (Jukaam Mein Pyaj Ka Use)

10-20 मिलीलीटर प्याज के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर दिन में 2-3 बार चाटने से नजला दूर हो जाता है।

4 आंखों की रोशनी (प्याज के फायदे आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए)

प्याज के रस को शहद में मिलाकर आंखों में लगाने से आंखो की रोशनी तेज होती है।

5 काले दाग ( प्याज के फायदे स्किन के लिए )

चेहरे के काले दागों पर प्याज का रस लगाने से दागों का कालापन दूर होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है।

6 नकसीर (Nakseer Mein Pyaj Ke Fayde)

नकसीर (नाक से खून आने पर) में प्याज का रस नाक में डालने से नाक और गले का संक्रमण ठीक हो करके नकसीर के रोग में लाभ पंहुचता है।

■  अच्छी और गहरी नींद आने के 5 आसान उपाय घरेलू नुस्खे

7 अनिद्रा (नींद का कम आना) (Anidra Mein Pyaj Ka Upyog)

कच्चा लाल प्याज या पकाये हुए प्याज को गर्म राख में पकाकर या इसका रस 4 चम्मच पीने से नींद अच्छी आती है।

8 ऐंठन (Aithan Mein Pyaj Ke Fayde)

ऐंठन होने और झटके लगने पर प्याज के गर्म-गर्म रस से पैर के तलुओं पर मालिश करने से आराम मिलता है।

9 कुत्ते काटने पर (Dog Bite Mein Pyaj Ka Upyog)

प्याज को पीसकर शहद में मिलाकर जानवर के द्वारा काटे हुए अंग (भाग) पर लगाने और प्याज का रस पिलाने से जहर दूर हो जाता है।

■   अनचाहे मस्से और तिल का हमेशा के लिए जड़ से सफाया कर देगा ये 1 पत्ता

10 मस्से (Masse Hatane Ke Liye Pyaj Ka Use)

प्याज का रस लगाने से मस्से नष्ट हो जाते हैं।

11 मिर्गी  (Mirgi Mein Pyaj Ka Prayog)

रोजाना सुबह लगभग 72 मिलीलीटर प्याज का रस थोडा-सा पानी मिलाकर पीने से मिर्गी का दौरा बंद हो जाता है। ऐसा कम से कम 40 दिनों तक कर सकते हैं। मिर्गी के दौरे में प्याज का रस सूंघने से होश में आ जाता है।

12 कान में दर्द (Pyaj Benefits For Earache)

कान में दर्द, कान में पीव और कान में आवाज आना और बहरापन होने पर करें ये उपाय-

क्या करें

प्याज के रस को थोड़ा-सा गर्म करके उसकी 5-7 बूंदे कान में डालने से लाभ मिलता है।

■  इन तीनो को एक साथ लेने से कब्ज ऐसी जड़ से ख़त्म होगी की बैठते ही पूरा पेट साफ

13 गंज (सिर पर कहीं से बाल उड़ जाने को गंज कहते हैं) ( प्याज के फायदे बालों के लिए)

गंज वाले भाग पर प्याज का रस रगड़ने से बाल वापस उगने लगते हैं और बाल गिरने रुक जाते हैं।

14 हिचकी (Hichki Mein Faydemand Hai Pyaj)

प्याज को काटकर और धोकर नमक डालकर रोगी को खिलाने से हिचकी रुक जाती है।

15 कब्ज (Pyaj Ka Upyog Kar Payein Kabj Se Chhutkara)

कच्चा प्याज रोजाना भोजन के साथ खाने से कब्ज का रोग ठीक होता है।

क्या करें

प्याज के काढ़े को बनाकर रोज 40 मिलीलीटर दिन में 2-3 बार सेवन करने से लाभ होता है।

■  बवासीर में क्या खाएं और क्या ना खाएं इलाज और परहेज – Bawaseer (Piles) Diet Chart In Hindi

16 पेट में कृमि (कीड़े) और अजीर्ण (Pet Ki Keede Marne Ke Liye Pyaj Ka Prayog)

पेट के कीड़े मारने के लिए करें यह प्रयोग –

क्या करें

1 चम्मच प्याज के रस को हर 2-2 घंटे के बाद रोगी को पिलायें।

17 अम्लपित्त (एसिडिटी) (प्याज के फायदे एसिडिटी में )

अम्लपित्त (एसिडिटी) के रोग में प्याज का ये प्रयोग करें –

क्या करें

60 ग्राम सफेद प्याज के टुकड़ों को 30 ग्राम दही में मिलाकर रोजाना 3 बार खाने से कम से कम 7 दिनों तक सेवन करें ।

■  चाहे बवासीर खुनी हो या बादी,मस्से अंदर हो या बाहर,सिर्फ 1 सप्ताह में इसको जड़ से मिटाने का घरेलू उपाय

18 बिवाइयां (पैरों की एड़ियों का फटना)  (Fati Aediyon Mein Pyaj Ka Upyog)

कच्चा प्याज पीसकर एड़ियों पर बांधने से फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं।

19 खूनी बवासीर (Khooni Bawaseer Mein Pyaj Ke Labh)

100 मिलीलीटर प्याज के रस में 50 ग्राम शक्कर मिलाकर पीने से खूनी बवासीर के रोग में लाभ मिलता है।

20 हाथ-पैरों की अकड़न (Hath Pair Ki Akdan Ke Liye Pyaj Ka Prayog)

हाथ-पैरों का ऐंठन या अकड़न दूर करने के लिए करें ये प्रयोग –

क्या करें

प्याज का रस निकालकर गर्म करके गर्म-गर्म रस को पैरों के तलवों पर मालिश करने से अकड़न ठीक हो जाती है।

■   लगातार 7 दिनो तक रात को सोने से पहले थोड़ा सा गुड़ खाएं और देखें इसका कमाल

दोस्तों प्याज में है औषधीय गुण, दैनिक प्याज खाने के लाभ का ये लेख कैसा लगा हमें जरूर बताएं और अगर आपके पास onion for hair regrowth , प्याज का रस चेहरे पर, प्याज के रस से दाढ़ी के बाल काले, pyaj se baal ugane ka tarika के सुझाव है तो हमारे साथ शेयर करें।

Leave a Reply