इसे 7 दिन लगातार पीलो 50 की कमर हो जाएगी 32 की डॉक्टर भी हैरान है || WORKOUT TO LOSE BELLY FAT

2
6072
पतली कमर patli kamar ke upay nuskhe exercise in hindi

पतली कमर पाने के लिए ये करें |  Pet Aur Kamar Ki Charbi Kam Karne Ke Upay

पेट और कमर की चर्बी

आज हम आपको पेट और कमर की चर्बी या फिर मोटापा हो इन सबको कम करने वाले सबसे अच्छे प्राकृतिक उपाय के बारे में बताएँगे। आजकल हर कोई परेशान है बढ़ते वजन को ले कर। वजन घटाने कलिये लोग काफी पैसे खर्च करते है फिर भो कुछ नहीं होता है। पेट की चर्बी घटाने का एक मैजिकल घरेलू ड्रिंक जिसके मदत से बिना डाइटिंग और कसरत के आसानी से आप वजन कर सकते है। आपने मोटापा को घटा कर फैट को फिट हो सकते है। पतली कमर

tezi se wazan kaise kam kare
■  जल्दी दाढ़ी और मूंछ बढ़ाने के 5 आसान तरीके और घरेलू उपाय

पतली कमर पाने के उपाय

वजन कम करने के लिए पेट की चर्बी को घटाने के लिए ज्यादातर लोग डाइटिंग योग्य एक्सरसाइज करते हैं। बहुत से लोग दवाइयों का सेवन करते हैं पर दवाई का सेवन करने से उन का मोटापा तो चला जाता है लेकिन कुछ समय बाद फिर वह मोटे हो जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसका आप सर्दियों में रोजाना इस्तेमाल करके अपना वजन व कमर की चर्बी को रातोरात कम कर सकते हैं।

motapa kam karne ke liye juice

कमर और पेट कम करने के घरेलू उपाय

भारत में मोटे लोगों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। आज करीब 4 करोड़ 10 लाख ऐसे लोग भारत में मौजूद हैं, जिनका वजन सामान्य से कहीं ज्यादा है। अधिकांश लोग शुरुआत में मोटापा बढ़ने पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन जब मोटापा बहुत अधिक बढ़ जाता है तो उसे घटाने के लिए घंटों पसीना बहाते रहते हैं। मोटापे की वजह से शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके सबसे ज्यादा असर पेट और कमर पर पड़ता है। मोटापे की वजह से पेट की चर्बी बढ़ जाती है जो देखने में बिल्कुल अच्छी नहीं लगती। ऐसे में इस प्रकृतिक उपाय से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानिए पेट और कमर की चर्बी को कम करने के तरीके।

patli kamar ke liye
■  ऑयली और ड्राई स्किन के लिए 5 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

 पतली कमर करने के उपाय और घरेलू तरीके इन हिंदी

Kamar Patli Karne Ke Upaay Aur Gharelu Tarike In Hindi

1. पतली कमर के लिए मेथीदाना (Methi Dana Pani For Weight Loss)

मोटापा पेट की चर्बी व कमर को कम करने के लिए आप एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी रात को भिगोकर रख दें और सुबह उठकर सबसे पहले इस मेथी को चबा चबा कर खा लें और बचा हुआ पानी ऊपर से पी लें। अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं तो आपके पेट की चर्बी कम हो जाएगी और बहुत जल्द आपकी कमर 36 से 25 हो जाएगी।

charbi jalane ke upay

2. पतली कमर के लिए जौ का पानी (Jau Ka Pani For Weight Loss)

वजन सबंधी परेशानी मे यह बहुत ही उपयोगी होता है। इसमें ऐसे तत्व पाएं जाते है। जिसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ते है। जौ मोटापे को कम करने मे उपयोगी होता है जिससे आप स्लिम नजर आ सकते है।

जौ के पानी को तैयार की विधि
■  चेहरे पर दाने और फुंसी हटाने के 10 आसान उपाय और इलाज

3. निम्बू के छिलके और अदरक का रस (Lemon & Ginger Drink For Weight Loss)

सामग्री

ड्रिंक बनाने के लिये-

पांच निम्बू के छिलके जिसमे निम्बू का रस ना हो।

अदरक का रस एक चमच और

एक लीटर पानी चाहिए।

weight loss ke liye
बनाने का विधि

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी को गरम करेंगे।

गरम होने के बाद उसमें निम्बू के छिलके को डालेंगे और उसको 8-10 मिनिट तक गरम होने देंगे।

उबलने के बाद उसको बाहर निकाल देंगे। उसके बाद उसमें अदरक के रस को अच्छे से मिला लेंगे।अब ये ड्रिंक बन के तैयार हो गया।

■  कमर पतली करने और स्लिम होने के 5 आसान उपाय और तरीके
kamar ki charbi kam karne k upaye
इसको सेवन करने की विधि

सबसे पहले इस पनीय को ग्लास में लेलो। एक बात यहां याद रखना है निम्बू के छिलके को बाहर मत निकलायेंगे। पूरा दिन में एक लीटर पानी को पीना है । इसको दिन में 3-4 बार पी सकते है, रात तक ये यह पानी खत्म हो जाना चाहिए।पानी खात्म होने के बाद निम्बू के छिलके को फेंक सकते है। एक महीना तक इस ड्रिंक को पीजिये आपको बहुत अच्छा फायदा मिलेगा। आपके पेट के चर्बी को ये खत्म कर देगा और आपका बजन भी घट जाएगा। इस नुस्खे का जरूर इस्तेमाल करें।

■  एलर्जी का इलाज के 5 आसान घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे

पतले होने का घरेलू उपाय

Patle Hone Ka Gharelu Upay In Hindi

मोटापा घटाने के लिए खान-पान में सुधार जरूरी है। कुछ प्राकृतिक चीजें ऐसी हैं, जिनके सेवन से वजन नियंत्रित रहता है। इसलिए यदि आप वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत नहीं कर पाते हैं तो अपनाएं यहां बताए गए छोटे-छोटे उपाय। ये आपके बढ़ते वजन को कम कर देंगे।

slim hone ke liye gharelu nuskhe

1 कार्बोहाइड्रेट (Avoiding Carbs For Weight Loss)

ज्यादा कार्बोहाइड्रेट वाली वस्तुओं से परहेज करें। शक्कर, आलू और चावल में अधिक कार्बोहाइड्रेट होता है। ये चर्बी बढ़ाते हैं।

2 रोटी

केवल गेहूं के आटे की रोटी की बजाए गेहूं, सोयाबीन और चने के मिश्रित आटे की रोटी ज्यादा फायदेमंद है।

3 पतली कमर के लिए पत्तागोभी (Cabbage For Weight Loss)

रोज पत्तागोभी का जूस पिएं। पत्तागोभी में चर्बी घटाने के गुण होते हैं। इससे शरीर का मेटाबॉलिज्म सही रहता है।

flat tummy pane ke upay in hindi

4 पतली कमर के लिए पपीता (Papaya For Weight Loss)

पपीता नियमित रूप से खाएं। यह हर सीजन में मिल जाता है। लंबे समय तक पपीता के सेवन से कमर की अतिरिक्त चर्बी कम हो जाती है।

5 पतली कमर के लिए दही (Curd For Weight Loss)

दही का सेवन करने से शरीर की फालतू चर्बी घट जाती है। छाछ का भी सेवन दिन में दो-तीन बार करें।

pith ki charbi kam karne ke upay

6 पतली कमर के लिए पीपल (Peepal For Weight Loss)

छोटी पीपल का बारीक चूर्ण पीसकर उसे कपड़े से छान लें। यह चूर्ण तीन ग्राम रोजाना सुबह के समय छाछ के साथ लेने से बाहर निकला हुआ पेट अंदर हो जाता है।

■  बिना मेकअप सुंदर कैसे दिखे 10 आसान घरेलू उपाय और नुस्खे

7 पतली कमर के लिए आंवले व हल्दी (Avla & Haldi For Weight Loss)

आंवले व हल्दी को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को छाछ के साथ लेंं। कमर एकदम पतली हो जाएगी।

8 पतली कमर के लिए मिर्च (Pepper For Weight Loss)

मोटापा कम नहीं हो रहा हो तो खाने में कटी हुई हरी मिर्च या काली मिर्च को शामिल करके बढ़ते वजन पर काबू पाया जा सकता है। एक रिसर्च में पाया गया कि वजन कम करने का सबसे बेहतरीन तरीका मिर्च खाना है। मिर्च में पाए जाने वाले तत्व कैप्साइसिन से भूख कम होती है। इससे ऊर्जा की खपत भी बढ़ जाती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

hath ki charbi kam karne ke upay

9 पतली कमर के लिए पुदीना (Pudina For Weight Loss)

एक चम्मच पुदीना रस को 2 चम्मच शहद में मिलाकर लेते रहने से मोटापा कम होता है।

पुदीने की चाय बनाकर पीने से मोटापा कम होता है।

10 सब्जी और फल (Fruits & Veggies For Weight Loss)

सब्जियों और फलों में कैलोरी कम होती है, इसलिए इनका सेवन अधिक मात्रा में करें। केला और चीकू न खाएं। इनसे मोटापा बढ़ता है।

hath ki charbi kam karne ke gharelu upay

11 पतली कमर के लिए सलाद (Salad For Weight Loss)

खाने के साथ टमाटर और प्याज का सलाद काली मिर्च व नमक डालकर खाएं। इनसे शरीर को विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन के, आयरन, पोटैशियम, लाइकोपीन और ल्यूटिन मिलेेगा। इन्हें खाने के बाद खाने से पेट जल्दी भर जाएगा और वजन नियंत्रित हो जाएगा।

12 पतली कमर के लिए टमाटर (Tomato For Weight Loss)

सुबह उठते ही 250 ग्राम टमाटर का रस 2-3 महीने तक पीने से पेट अंंदर हो जाता है।

garmi me vajan kaise kam kare

13 मीठा

एक साथ ज्यादा खाना खाने से बचें और ज्यादा मीठा खाने से भी बचें।

■  कमर दर्द दूर करने के 5 आसान घरेलू उपाय

Leave a Reply