सफेद दाढ़ी और बालों को जड़ से खत्म कर देगा यह इलाज

5
31402
दाढ़ी के सफेद बाल dadhi ke safed baal ka ilaj in hindi

दाढ़ी के सफेद बाल को नष्ट करने के लिए घरेलू उपचार

आज के आधुनिक युग में हर कोई पैसा कमाने के पीछे चल रहा है,दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली लगभग सभी चीजों में रसायनों का उपयोग किसी ना किसी अनुपात में मनुष्य अपने फायदों के लिए कर रहा है, इसका मूल कारण है अधिक लाभ कामना। लेकिन आम जनता को इसका कुप्रभाव भुगतना पड़ता है। रासायनिक मानव शरीर को अलग-अलग तरीकों से हानियां पहुंचता है, इस कारण से सफेद बाल और सफेद दाढ़ी वर्तमान में 60-70% युवाओ की मुख्य समस्या बन गया हैं। दाढ़ी के सफेद बाल

सफेद दाढ़ी को कहें अलविदा, दाढ़ी के बाल सफेद होने का कारण, दाढ़ी के बाल उड़ना।
■  गले में टोन्सिल का घरेलू इलाज व दर्द के 10 देसी नुस्खे इन हिंदी

दाढ़ी के सफेद बाल होने के कारण

Dadhi Ke Safed Baal Hone Ke Karan In Hindi

• हार्मोन और पैतृक कारणों से

•  अधिक तनावपूर्ण और गुस्सा

•  धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन

दाढ़ी के सफेद बाल काले कैसे करे

Dadhi ke Safed Baal Kale Karne Ke Gharelu Upay Aur Nuskhe

  भूख बढ़ाने के 5 रामबाण घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा

1) फिटकरी और गुलाबजल 

जब मानव शरीर में मेलेनिन की कमी होती है, तो सफेद दाढ़ी और बाल बढ़ते हैं, इसलिए थोड़ी सी फिटकिरी में गुलाब जल को मिलाकर, जब दाढ़ी के बाल काटना शुरू करे उस वक़्त या दाढ़ी रखने का शोक है तो उन बालो पर इस मिश्रण को लगाने से जल्द ही सफेद बाल काले हो जाते है।

2) पुदीना 

यह सबसे सरल और प्रभावी तरीका है क्योंकि पुदीना ऐसी हर्ब है जिसके अंदर सभी उपयोगी तत्व शामिल हैं जो सिर के बाल और दाढ़ी के बाल को काला कर सकते हैं।

क्या करें

आप रोजाना पुदिना की की चाय सुबह-सुबह पीना शुरू करें और आप कुछ ही हफ्तों में इसका असर देखना शुरू कर देंगे ।

■  हाथों और पैरों में दर्द सूजन जलन का इलाज के 5 घरेलू उपाय

Leave a Reply