प्याज के दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थायराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे

3
2375
थायराइड का अचूक उपचार thyroid ka ilaj in hindi

थायराइड के लक्षण और घरेलू उपचार | थायराइड की पहचान

Thyroid Kya Hai – थायराइड 

थायराइड की समस्या आजकल एक गंभीर समस्या बनी हुई है। थायराइड मानव शरीर मे पाए जाने वाले एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। थाइराइड गर्दन के सामने और स्वर तंत्र के दोनों तरफ होती है। यह थाइराक्सिन नामक हार्मोन बनाती है जिससे शरीर के ऊर्जा क्षय, प्रोटीन उत्पादन एवं अन्य हार्मोन के प्रति होने वाली संवेदनशीलता नियंत्रित होती है। थायराइड तितली के आकार की होती है। थायराइड का अचूक उपचार 

mahilao me thyroid ke lakshan

Thyroid Ke Prakar – थायराइड के प्रकार 

थायराइड दो तरह का होता है। हाइपरथायराइडिज्म और हाइपोथायराइड।

पुरुषों में थायराइड के प्रमुख लक्षण – Thyroid Symptoms In Men

पुरूषों में आजकल थायराइड की दिक्कत बढ़ती जा रही है। थायराइड में वजन अचानक से बढ़ जाता है या कभी अचानक से कम हो जाता है। इस रोग में काफी दिक्कत होती है।

■  महिलाओं में थायराइड होने पर दिखते हैं ये 10 शुरुआती लक्षण, देखना न भूलें!! 

थायराइड होने के लक्षण

Thyroid Symptoms In Hindi

थाइरोइड को साइलेंट किलर माना जाता है, क्योंकि इसके लक्षण व्यक्ति को धीरे-धीरे पता चलते हैं और जब इस बीमारी का निदान होता है तब तक देर हो चुकी होती है। इम्यून सिस्टम में गड़बड़ी से इसकी शुरुआत होती है लेकिन ज्यादातर चिकित्सक एंटी बॉडी टेस्ट नहीं करते हैं जिससे ऑटो-इम्युनिटी दिखाई देती है।

थायराइड में परहेज

1 जुकाम होना 

थाइरोइड होने पर आदमी को जुकाम होने लगता है। यह नार्मल जुकाम से अलग होता है और ठीक नहीं होता है।

2 डिप्रेशन 

थायराइड की समस्या होने पर आदमी हमेशा डिप्रेशन में रहने लगता है। उसका किसी भी काम में मन नहीं लगता है, दिमाग की सोचने और समझने की शक्ति कमजोर हो जाती है। याद्दाश्त भी कमजोर हो जाती है।

3 बाल झड़ना 

थायराइड होने पर आदमी के बाल झड़ने लगते हैं तथा गंजापन होने लगता है। साथ ही साथ उसके भौहों के बाल भी झड़ने लगते है।

■  थायराइड में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं – Thyroid Diet Chart in Hindi

थायराइड का कारण

Cause Of Thyroid Problem

1 तनाव

जब तनाव का स्तर बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा असर हमारी थाइरोइड ग्रंथि पर पड़ता है। यह ग्रंथि हार्मोन के स्राव को बढ़ा देती है।

2 आंनुवाशिक

यदि आप के परिवार में किसी को थायराइड की समस्या है तो आपको थाइरोइड होने की संभावना ज्यादा रहती है। यह थायराइड का सबसे अहम कारण है।

3 दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव

कई बार कुछ दवाओं के प्रतिकूल प्रभाव भी थायराइड की वजह होते हैं।

4 ग्रेव्स रोग

ग्रेव्स रोग थायराइड का सबसे बड़ा कारण है। इसमें थायरायड ग्रंथि से थायरायड हार्मोन का स्राव बहुत अधिक बढ़ जाता है। ग्रेव्स रोग ज्यादातर 20 और 40 की उम्र के बीच की महिलाओं को प्रभावित करता है, क्योंकि ग्रेव्स रोग आनुवंशिक कारकों से संबंधित वंशानुगत विकार है, इसलिए थाइराइड रोग एक ही परिवार में कई लोगों को प्रभावित कर सकता है।

■  थायराइड और इसकी वजह से बढ़ा हुआ वजन दोनों का इलाज इस अचूक उपाय से परिणाम सिर्फ 10 दिन में

5 पिट्यूटरी ग्रंथि

थायराइड की समस्या पिट्यूटरी ग्रंथि के कारण भी होती है क्यों कि यह थायरायड ग्रंथि हार्मोन को उत्पादन करने के संकेत नहीं दे पाती।

6 थायरायडिस

यह सिर्फ एक बढ़ा हुआ थाइरोइड ग्रंथि (घेंघा) है, जिसमें थायराइड हार्मोन बनाने की क्षमता कम हो जाती है।

7 आयोडीन

भोजन में आयोडीन की कमी या ज्यादा इस्तेमाल भी थायराइड की समस्या पैदा करता है।

8 सोया उत्पाद

इसोफ्लावोन गहन सोया प्रोटीन, कैप्सूल, और पाउडर के रूप में सोया उत्पादों का जरूरत से ज्यादा प्रयोग भी थाइरोइड होने के कारण हो सकते है।

9 विकिरण थैरेपी

सिर, गर्दन और चेस्ट की विकिरण थैरेपी के कारण या टोंसिल्स, लिम्फ नोड्स, थाइमस ग्रंथि की समस्या या मुंहासे के लिए विकिरण उपचार के कारण।

thyroid diet

10 रजोनिवृत्ति

रजोनिवृत्ति भी थाइरोइड का कारण है क्योंकि रजोनिवृत्ति के समय एक महिला में कई प्रकार के हार्मोनल परिवर्तन होते है। जो कई बार थायराइड की वजह बनती है।

11 गर्भावस्था

थायराइड का अगला कारण है गर्भावस्था, जिसमें प्रसवोत्तर अवधि भी शामिल है। गर्भावस्था एक स्त्री के जीवन में ऐसा समय होता है जब उसके पूरे शरीर में बड़े पैमाने पर परिवर्तन होता है, और वह तनाव ग्रस्त रहती है।

■  थायराइड के कारण मोटापा बढ़ने लगे तो करें ये रामबाण प्रयोग

थायराइड का सरल और कारगर उपचार

Ayurvedic Treatment For Thyroid Problem

सेंट पीटर्सबर्ग, रूस से एक प्रसिद्ध चिकित्सक ने थायराइड ग्रंथि के विकारों का इलाज खोजने का दावा किया है इस अविश्वसनीय उपाए में सिर्फ एक घरेलु औषधि का उपयोग होता है और वो है लाल प्याज।

थायराइड का अचूक उपचार लाल प्याज

प्याज के गुणों के बारे में हम सब जानते हैं इसमें बहुत सारे anti-bacterial, anti-fungal, anti-inflammatory, and cancer fighting गुण होते हैं इस में विटामिन और मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं जो हमारे शारीर को पोषण देते हैं और बिमारियों से बचाते हैं।

■  ये 2 योग करते है थाइराइड को जड़ से ख़त्म, जानें और जानकारी आगे बढ़ाएं

लाल प्याज से थायराइड का अचूक उपचार

Thyroid Jad Se Khatam Karne Ke Upay

ये उपचार रात को सोने से पहले करना है एक लाल प्याज लेकर उसको दो हिस्सों में काट लें और गर्दन पर Thyroid Gland के आस पास गोल गोल मसाज करे। मसाज करने के बाद गर्दन को धोएं नहीं रात भर ऐसे ही छोड़ दें और प्याज का रस अपना काम करता रहेगा।

  शरीर के किसी भी हिस्से की नसों में होने वाले दर्द का घर पर इलाज करने का अचूक उपाय

ये उपचार बहुत ही आसान है और आप इसे एक बार जरुर आजमा कर देखें आप को अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे।

Leave a Reply